Automobile

प्राइस और रेंज समेत सारी डिटेल देखें, होंडा के Activa e: और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कब होगी शुरू,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery :- होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने बीते हफ्ते ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक के साथ ही क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा किया और इसके साथ ही लोग अब ये जानना चाहते हैं कि इन दोनों स्कूटर की डिलीवरी कब शुरू होगी। आइए, आपको विस्तार से सारी बातें बताते हैं।

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery :-  भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बड़े-बड़े प्लेयर्स की एंट्री के बीच घमासान मच गया है। टीवीएस और बजाज के साथ ही हीरो वीडा जैसी कंपनियों को चुनौती देने के लिए होंडा ने भी अपने टॉप सेलिंग स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार पेश कर दिया है और इसी के साथ बजट रेंज में क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा कर दिया गया है।

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी1 की कीमत

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery :-  होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa e:) को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिनमें बेस मॉडल की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम प्राइस 1.17 लाख रुपये और टॉप एंड Activa e RoadSync Duo वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.52 लाख रुपये है। वहीं, क्यूसी1 (QC1) का एक ही वेरिएंट है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 90,000 रुपये है।

बुकिंग और डिलीवरी

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery :-  आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी1 स्कूटर की दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसे शहरों में इस महीने की शुरुआत से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक महज एक हजार रुपये में इन्हें बुक करा सकते हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले महीने, यानी फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी1 स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी के साथ ही पहले साल फ्री सर्विसेज और फ्री रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा मिलेगी।

Honda ACTIVA e की रेंज और फीचर्स

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery :-  आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में 1.5 kWh की स्वैपेबल बैटरी लगी है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 102 किलोमीटर तक की रेंज हासिल की जा सकती है। होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने एक्टिवा ई: के लिए स्वैपेबल बैटरी सिस्टम डेवलप किया है। यह स्कूटर पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। खूबियों की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जो होंडा रोडसिंक डुओ ऐप के माध्यम से रियल टाइम कनेक्टिविटी को सक्षम बनाता है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक में और भी फीचर्स हैं।

Honda QC1 की खूबियां और रेंज

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery :-  होंडा क्यूसी1 एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू और मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.0 इंच का ऑल-इन्फो एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही काफी सारी और भी सुविधाओं का लाभ मिलता है। इस स्कूटर में फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 26 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।

Honda Activa Electric And QC1 Booking Delivery :-  होंडा क्यूसी1 में 1.5 kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज हासिल की जा सकती है। इसे जीरो से 80 पर्सेंट तक चार्ज होने में चार घंटे और तीस मिनट लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है।