Entertainment

कपूर खानदान की फोटो देख बोले फैंस- विरासत में मिली खूबसूरती, गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में छाया Raha का टशन,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Chhaya Raha’s tashan in Ganesh Chaturthi celebration :- बॉलीवुड का फिल्मी इंस्टीट्यूशन कही जाने वाली कपूर फैमिली किसी भी फंक्शन को बड़े धूमधाम और ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करती है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भी उन्होंने ऐसे स्वैग में सेलिब्रेट किया कि देखने वाले देखते रह गए। सोशल मीडिया पर कपूर फैमिली की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नेकस्ट जेनरेशन की तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया है।

कपूर फैमिली गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन. फोटो क्रेडिट – इंस्टाग्राम

राहा की क्यूटनेस पर दिल हारे फैंस

करिश्मा कपूर ने दिखाई गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलक

जेह और तैमूर की मस्ती ने भी खींचा ध्यान

Chhaya Raha’s tashan in Ganesh Chaturthi celebration :- बॉलीवुड की कपूर फैमिली किसी भी ओकेजन पर अगर साथ आ जाए, तो उनकी तस्वीरें देखने लायक होती हैं। गणेश चतुर्थी वह त्योहार है, जिसे बी टाउन के सेलिब्रिटीज बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में कपूर खानदान कैसे पीछे रह सकता है।

Chhaya Raha’s tashan in Ganesh Chaturthi celebration :- 90 के दशक की लीडिंग एक्ट्रेस (Karisma Kapoor) भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन रियलिटी शो और सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। उनके चाहने वाले आज भी उन्हें देखना पसंद करते हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी की कुछ कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई राहा, तो कोई तैमूर की क्यूटनेस पर फिदा हो गया है।

गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलक करिश्मा ने दिखाई

 Chhaya Raha’s tashan in Ganesh Chaturthi celebration :- ‘मर्डर मिस्ट्री’ एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक में वह,  Kareena Kapoor , रणधीर कपूर, रणबीर कपूर, अरमान जैन और आदर जैन नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे तस्वीर सिर्फ सारे कजिन्स और उनके अपने-अपने बच्चों के साथ की है।

Chhaya Raha’s tashan in Ganesh Chaturthi celebration :- इन तस्वीरों में रणबीर की गोद में राहा नजर आ रही हैं, जिन्होंने ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है। राहा कैमरे की तरफ देख रही हैं और रणबीर अपनी बेटी की तरफ। इसी तस्वीर में करीना अपने बेटों के साथ मस्ती करती देखी जा सकती हैं। इसके अलावा करिश्मा ने खुद की एक सोलो तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं।

फैंस ने की तारीफ

Chhaya Raha’s tashan in Ganesh Chaturthi celebration :- इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने कपूर खानदान में कजिन्स के बीच इस यूनिटी की तारीफ की है। एक ने लिखा, ‘कपूर परिवार में सबको गुड लुक्स विरासत में मिला है।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मेरी नजरें तो सिर्फ राहा पर ही हैं।’

#SAHAB SHANTI           #Celebrity news      #Movie reviews      #Comedy skits   #Music covers

#Gaming videos     #Vlogs      #Travel vlogs     #Dance tutorials    #Cooking shows

#Beauty tutorials   #React videos     #Challenge videos     #DIY projects   #Parody videos  #Sketch comedy     #Prank videos    #Funny fails      #Talent show   #Karaoke videos

#Concert footage    #Memes      #Music mashups      #Movie trailers     #Animated shorts

#Stand-up comedy    #Lip sync battles    #Comedy roasts     #TV show recaps     #Award show highlights    #Epic fails compilations