Share Market Today 6 मई 2024 (सोमवार) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज दोनों मुख्य सूचकांक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 203 अंक और निफ्टी 70 अंक चढ़कर खुला है। बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Share) में आई बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट आई थी। पढ़ें पूरी खबर…
Share Market Today in 6 मई 2024 (सोमवार) से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। आज बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते बाजार में शानदार तेजी थी, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Share) में अचानक आई बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट आई।
Share Market Today आज सेंसेक्स 203.99 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 74,082.14 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 70.15 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 22,546.00 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
Share Market Today निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, ब्रिटानिया, कोटक बैंक, मारुति और टीसीएस के शेयर लाभ के साथ कारोबाक कर रहे हैं, जबकि टाइटन, एसबीआई, श्री राम फाइनेंस लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
Share Market Today आज कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, के शेयर टॉप गेनर रहे। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाल निशान पर हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
Share Market Today एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को महत्वपूर्ण लाभ के साथ समाप्त हुआ।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत चढ़कर 83.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,391.98 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
रुपये में तेजी
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.43 पर खुली। इसके बाद शुरुआती कारोबार में यह 83.42 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 3 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 83.45 पर बंद हुआ।
#शेयर मार्केट आज हरे निशान पर खुला है।
#सेंसेक्स 203 और निफ्टी 73 अंक चढ़कर कोरबार कर रहा था।
#डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर खुला है।
#shorts #shortsvideo #short #stockstobuy #nifty50 #share #nifty #vivek #sandeeptech #banknifty #stockstobuy #stocktobuynow #stockstobuytoday #stockstosellorbuytoday #stockstosell #sharemarkettoday #stockmarkettoday #sharemarketlive #markettoday #sensextoday #niftytoday #momentumstocks #santeeptechnews #sandeptech #sandeeptechstockideas #fii #dii #nifty #banknifty #sandeeptech #momentumstocks #stockstobuyorsell #niftyoutlook #marketoutlook #stocksinnews #niftymarketoutlook