Share Market Today आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। हफ्ते के पहले दिन बाजार ने तेजी से शुरू किया। आज सेंसक्स 265 अंक और निफ्टी 62 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में आई इस तेजी का असर डॉलर के मुकाबले रुपया पर भी पड़ा है।
Share Market Today- 29 अप्रैल 2024 (सोमवार) को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। आज बैंकिंग सेक्टर में तेजी दखने को मिली है। आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 265.50 अंक या 0.36 फीसदी चढ़कर 73,995.66 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 62 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,482 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर लगभग 2065 शेयर हरे और 495 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
Share Market Today निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी के टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, शेयर में तेजी देखने को मिली, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
रुपये के मूल्य में गिरावट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.39 पर कमजोर खुली और फिर अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में 5 पैसे की हानि दर्ज करते हुए 83.43 पर फिसल गई। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 83.38 पर बंद हुआ था।