Share Market in EV Stock: जैसा कि आप सब जानते हैं वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसके माध्यम से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण एवं बिक्री में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई बिक्री के कारण देश के कई सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्ज करने वाले चार्जर की तो मांग कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ रही है।
Share Market in EV Stock: जहां पर प्रमुख रूप से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल जुड़े हुए कॉम्पोनेंट्स के लिए चार्ज निर्माण करने वाली कंपनियों के व्यापार में काफी वृद्धि देखने के लिए मिल रही है माना जा रहा है कि कंपनियां Power Systems है। जिसके माध्यम से वाहनों का चार्जर लाइट एमिटिंग डायरेक्टर चार्ज अल्टीमेट करंट चार्ज प्रकार की बैटरी बैकअप कंपोनेंट उपलब्ध करवाती है और इस कंपनी का मार्केट केप 2375 करोड रुपए का है।
EV Stock
Share Market in EV Stock: सर्वोटिक पावर सिस्टम के स्टॉक एस 11 जुलाई को क्लोजिंग लगभग 97.54 रुपए पर हुई है वही वीकली क्लोजिंग की बात करी जाए तो कंपनी की स्टॉक की ओपनिंग बढ़त के साथ 100.88 रुपए पर हुई थी ओपनिंग के कुछ मिनट पछता थी स्टॉक 104.7 पर पहुंच चुका था जहां पर शेयर नहीं रुक कुछ मिनट पश्चात 160.40 रुपए पहुंच चुका था इसके पश्चात क्लोजिंग दर्शाता है कि स्टॉक में 10% तक की दैनिक बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है
How was the Company’s March Quarter?
Share Market in EV Stock: कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2024 हेतु मार्च तिमाही की कुछ रिपोर्ट जारी करी है जिसके अंतर्गत पाया गया है कि कंपनी के द्वारा राजस्व इस तिमाही में बढ़कर लगभग 136.65 करोड़ का पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष की समान तिमाही में 119.98 करोड रुपए का पाया गया था इसका मतलब यह है कि कंपनी के राजस्व में 38.94% की सालाना वृद्धि पाई गई है।
Company Gave Amazing Returns
Share Market in EV Stock: मुख्य रूप से कंपनी की ओर से निवेशकों को काफी मालामाल किया है जहां पर कंपनी की ओर से कुछ वर्षों में अच्छे रिटर्न देखने के लिए मिले हैं कंपनी के द्वारा 3 साल में ₹5893.85 प्रतिशत तथा पिछले 1 साल में 29 दिसंबर 40% पिछले 6 महीने में 31.64% तथा 3 महीने में 20.42 प्रतिशत एक महीने में 28.70% और पिछले पांच दिनों में 19.30 प्रतिशत तक का रिटर्न पाया गया है।
#sahab shanti #Share Market Investing #Stock Market Tips #Stock Market Analysis #Share Market for Beginners #Stock Market Strategies #Share Market News #Stock Market Trends #Share Market Analysis #Stock Market Education
#Share Market Trading #Stock Market Predictions #Share Market Trends
#Stock Market Forecast #Share Market Analysis and Tips #Stock Market Investing Strategies #Share Market Technical Analysis #Stock Market Crash
#Share Market Investment Tips #Stock Market Portfolio Management #Share Market Demystified #Stock Market Diversification #Share Market Live Trading
#Stock Market Trading Psychology #Share Market vs Real Estate #Stock Market vs Mutual Funds #Share Market vs Cryptocurrency #Stock Market vs Forex
#Share Market Mistakes to Avoid #Stock Market Success Stories #Share Market Secrets Revealed
