Stock Market

शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ खुला Share Market Open on 08.04.2024.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ खुला Share Market Open on 08.04.2024.

Share Market Today on 08.04.2024 –  आज से अप्रैल महीना का दूसरा कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। इस हफ्ते केवल 4 दिन ही बाजार में कारोबार होगा। दरअसल ईद के अवसर पर 11अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। सेंसेक्स 230 और निफ्टी 65 अंक चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

Sahabshanti.com -nagpur- आज से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है।  आज सेंसेक्स 231.82 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 74,480.04 पर खुला है। निफ्टी भी 67.60 अंक या 0.30 फीसदी चढ़कर 22,581.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।

खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 2025 शेयरों में हरे और 490 शेयरों लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।