Stock Market

Share Market Update Today : सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ, ट्रंप की टैरिफ और मंथली एक्सपायरी का दिखा असर

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Share Market Update Today :- गुरुवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 10.31 अंक बढ़कर 74612.43 पर और निफ्टी 2.50 अंक गिरकर 22545.05 पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की बिकवाली मासिक एक्सपायरी और ट्रंप की टैरिफ नीति से अस्थिरता बनी रही। डॉलर मजबूत होने से रुपया 2 पैसे गिरकर 87.21 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट्स में मिला-जुला रुख देखा गया।

Share Market Update Today :- बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लगभग सपाट बंद हुए। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और मासिक वायदा एवं विकल्प (डेरिवेटिव्स) की एक्सपायरी के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रही। बीएसई सेंसेक्स 10.31 अंकों (0.01%) की मामूली बढ़त के साथ 74,612.43 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 74,834.09 के उच्चतम और 74,520.78 के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा, जिसमें कुल 313.31 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया। एनएसई निफ्टी 2.50 अंकों (0.01%) की हल्की गिरावट के साथ 22,545.05 पर बंद हुआ, जिससे इसमें लगातार सातवें दिन गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में प्रमुख स्टॉक्स का प्रदर्शन

Share Market Update Today :- बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, जोमैटो, टाटा स्टील और नेस्ले में बढ़त दिखी। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य रूप से नुकसान में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 3,529.10 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी।

शेयर बाजार पर एक्सपर्ट की राय

Share Market Update Today :- रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के SVP (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा, “मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार सुस्त नजर आया और लगातार दूसरे सत्र में लगभग सपाट बंद हुआ। शुरुआती तेजी के बाद निफ्टी फ्लैट हो गया और एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। पिछले दो सत्रों का रुख बाजार में अनिश्चितता को दर्शाता है। इसकी वजह शायद अधिक बिकवाली (Oversold) की स्थिति है।”

ग्लोबल मार्केट का क्या हाल रहा

Share Market Update Today :- एशियाई बाजारों की बात करें, तो टोक्यो और शंघाई में बढ़त देखी गई, जबकि सियोल और हांगकांग में गिरावट रही। वहीं, अधिकतर यूरोपीय बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69% बढ़कर 73.03 डॉलर प्रति बैरल हो गया। मंगलवार को सेंसेक्स 147.71 अंक (0.20%) बढ़कर 74,602.12 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 5.80 अंक (0.03%) गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ था। बुधवार को ‘महाशिवरात्रि’ के कारण शेयर बाजार बंद रहे।

डॉलर के मुकाबले रुपये का हाल

Currency Market Update Today :- घरेलू बाजारों में सुस्त रुख और लगातार विदेशी फंड की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के कारण रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 87.21 (अनंतिम) डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका की ओर से नवीनतम टैरिफ घोषणाओं ने वैश्विक बाजारों में हलचल मचा दी है, जिससे डॉलर मजबूत हुआ है। इसके अलावा, महीने के अंत में डॉलर की मांग ने भी अमेरिकी मुद्रा को बढ़ावा दिया।

Currency Market Update Today :- अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.26 पर खुला और इंट्राडे के दौरान डॉलर के मुकाबले 87.12 के उच्च स्तर को छू गया। इसने 87.41 के निम्न स्तर को भी छुआ और सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले 87.21 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 2 पैसे की गिरावट दर्शाता है।