Share Market Update Today :- आज 24 मार्च सोमवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते भी शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक पार हो चुका है। आज 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 77984 पर क्लोज हुआ है। वहीं 50 शेयर वाले एनएसई निफ्टी 307 अंक बढ़कर 23658 पर क्लोज हुआ है।
Share Market Update Today :- आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते भी शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक पार हो चुका है। आज 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 77,984 पर क्लोज हुआ है। वहीं 50 शेयर वाले एनएसई निफ्टी 307 अंक बढ़कर 23,658 पर क्लोज हुआ है।
आज के टॉप गैनर्स और टॉप लूजर्स
Share Market Update Today :- निफ्टी टॉप गैनर्स और लूजर्स– 24 मार्च सोमवार को एनएसई निफ्टी में बढ़ोतरी देखी गई थी। आज एनएसई निफ्टी में sangamind, pearlpoly, sharda motor, amdind और lambodhara टॉप गैनर बन गए हैं। वहीं IKIO, khandse, vstl, medico और manugraph टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
Share Market Update Today :- निफ्टी स्टॉक– 50 शेयर वाले एनएसई निफ्टी में PSU बैंक ने जबरदस्त उछाल आई है। पीएसयू बैंक के स्टॉक 3.18 फीसदी बढ़े हैं। वहीं प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और oil & gas स्टॉक में भी लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।
Share Market Update Today :- बीएसई सेंसेक्स टॉप गैनर्स और लूजर्स– बीएसई सेंसेक्स में भी लगातार हरियाली देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स में आज salasar, Jbma, powermech, rajeshexpo और kirlpnu टॉप गैनर बन चुके हैं। वही्ं jsl, jyotistruc, kec, aartipharm और आईडिया टॉप लूजर बन चुके हैं।
शेयर बाजार में तेजी का कारण क्या है?
- इससे पहले आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की थी। जिसका असर बैंकों के ब्याज दर में भी देखने को मिला था।
- इसके साथ ही हाल ही में जारी हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में गिरावट आई है। जो एक तरह आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। पीआईबी के मुताबिक सीपीआई में गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी के मुकाबले फरवरी में सीपीआई 0.65 फीसदी तक गिरा है। फरवरी में सपीआई 3.61 फीसदी दर्ज किया गया।
- सरल शब्दों में कहा जाए, तो कुल मिलाकर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महंगाई कम हुई है।चौथी तिमाही के नतीजों में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। जिसकी वजह से ही शेयर बाजार में हरियाली छाई हुई है।
- वहीं देश की केंद्रीय बैंक, आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जल्द ही मौद्रिक नीति समिति की बैठक करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक इस बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती कर सकती है।
कल कैसा रहा शेयर बाजार?
Share Market Update Today :- इससे पहले 21 मार्च शुक्रवार को शेयर बाजार अच्छी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। शेयर बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में हरियाली देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 557 अंक बढ़कर 76,905 पर क्लोज हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी में बढ़ोतरी देखी गई है। एनएसई निफ्टी 159 अंक चढ़कर 23,350 पर बंद हुआ है।
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए www.sahabshanti.com जिम्मेदार नहीं होगा.)