Share Market Update Today :- दलाल स्ट्रीट पर शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। दोनों प्रमुख सूचकांक शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2.54 फीसदी उछलकर 79,117.11 अंक पर पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 2.39 फीसदी चढ़कर 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 1961 अंक उछलकर 79117.11 अंक पर पहुंचा
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेज बढ़त के साथ हुआ बंद
निफ्टी भी 557 अंक चढ़कर 23907.25 अंक पर हुआ बंद
Share Market Update Today :- शेयर बाजार ने शुक्रवार को जबरदस्त वापसी की। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1961.32 अंक यानी 2.54% उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 79,218.19 अंक तक उछल गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 557.35 यानी 2.39 फीसदी की छलांग लगाकर 23,907.25 अंक पर बंद हुआ। उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच घरेलू बाजार में यह धमाकेदार तेजी आई है।
Share Market Update Today :- पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 77,155.79 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को यह 77,349.74 अंक पर मजबूत खुला। नीचे में यह 77,226.69 अंक तक गया। जल्दी ही बाजार को तेजड़ियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनकी ताबड़तोड लिवाली से एक समय सेंसेक्स 79,218.19 के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर फायदे में बंद
Share Market Update Today :- सेंसेक्स के तीस शेयरों में सभी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में दर्ज की गई। यह शेयर 4.51 फीसदी चढ़ गया। इसके अलावा टीसीएस, टाइटन, आईटीसी, इन्फोसिस, एलटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस भी प्रमुख रूप से फायदे में रहे।
अमेरिका को जवाब बाजार ने दिया
Share Market Update Today :- कुछ समय से शेयर बाजार लगातार दबाव में रहे हैं। गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार में गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई थी। इससे स्थानीय बाजार प्रभावित हुआ था। इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी के अलावा एशियाई और यूरोप के शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा था। शुक्रवार की तेजी को घरेलू निवेशकों की ओर से अमेरिका को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। इसने निवेशकों को किफायती कीमतों पर शेयर खरीदने का मौका दिया।
#sahab shanti #Share Market Investing #Stock Market Tips #Stock Market Analysis #Share Market for Beginners #Stock Market Strategies #Share Market News #Stock Market Trends #Share Market Analysis #Stock Market Education
#Share Market Trading #Stock Market Predictions #Share Market Trends
#Stock Market Forecast #Share Market Analysis and Tips #Stock Market Investing Strategies #Share Market Technical Analysis #Stock Market Crash
#Share Market Investment Tips #Stock Market Portfolio Management #Share Market Demystified #Stock Market Diversification #Share Market Live Trading
#Stock Market Trading Psychology #Share Market vs Real Estate #Stock Market vs Mutual Funds #Share Market vs Cryptocurrency #Stock Market vs Forex
#Share Market Mistakes to Avoid #Stock Market Success Stories #Share Market Secrets Revealed