Breaking News

Shark Tank India 4 in 2024, लौट रहा है शार्क टैंक, कैसे पहुंचेंगे धनकुबेरों के सामने? जानिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Shark Tank India 4 Registration: सोनी लिव पर भारत का बेहद पॉपुलर रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया  के चौथे सीजन की वापसी हो रही है. शो के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Shark Tank India 4 in 2024 : अगर आप बिजनेस को ऊंचाई देने के लिए फंडिंग की तलाश में हैं तो आपके लिए काम की खबर है. सोनी लिव (Sony LIV) पर भारत का बेहद पॉपुलर रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया  के चौथे सीजन की वापसी हो रही है. अब तक शो के 3 सक्सेसफुल सीजन आ चुके हैं. 24 जून को मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है.

Shark Tank India 4 in 2024  – ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोनी लिव के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर इस बात की जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की गई है. इस नए सीजन में भी देशभर के एंटरप्रेन्योर को अपने बिजनेस कॉन्सेप्ट को प्रस्तुत करने और देश के बड़े निवेशकों से फंडिंग हासिल करने का मौका मिल सकेगा.

Shark Tank India 4 in 2024  – जारी किए गए प्रोमो में एक बिजनेस-माइंडेड व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि वो 9 से 5 की जॉब में फंस गया है. बाद में उसे पछतावा होता है कि उसने अपना खुद का कारोबार आखिर क्यों नहीं शुरू किया. अंत में उसे पता चलता है कि वह 9 से 5 की जॉब के लिए नहीं बल्कि कारोबार के लिए बना है.

शार्क टैंक सीजन 4 में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Shark Tank India 4 in 2024  – शार्क टैंक सीजन 4 में शामिल होने के लिए आपको सोनी लिव के शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की विंडो खुल जाएगी. वहां नजर आ रहे फॉर्म में उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बिजनेस आइडिया से जुड़ी डिटेल और एक वीडियो अपलोड करना होगा. इसके अलावा पार्टिसिपेट Sony LIV ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

#sahab shanti         #Breaking News Latest    #Top Headlines Today    #Breaking News Live    #Urgent News Update     #Breaking News Coverage    #Breaking News Alert

#Breaking News Report     #Breaking News Now     #Breaking News Stories   #Breaking News Today     #Breaking News Worldwide    #Breaking News Coverage   #Breaking News Updates    #Breaking News Highlights      #Breaking News Analysis   #Breaking News Discussion      #Breaking News Reaction   #Breaking News Debate  #Breaking News Investigation     #Shocking Breaking News    #Breaking News Scandal   #Breaking Political News      #Breaking Celebrity News     #Breaking Sports News   #Breaking Health News     #Breaking Science News    #Breaking Business News     #Breaking Technology News     #Breaking World News      #Exclusive Breaking News