Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल से पहले ही ‘Big Sale of Small things’ सेल शुरू हो रही है. सेल में घर के कई आइटम को कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा यहां से कपड़े, जूते, टीवी को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल का ऐलान हो गया है और कंपनी ने इसका टीज़र जारी कर दिया है. टीज़र पर अभी ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है लेकिन इससे जुड़ी कुछ खास डील की शुरुआत कंपनी कल यानी कि 15 सितंबर से करने जा रही है. इस ऑफर सेल का नाम है ‘Big Sale of Small things’. इससे ये अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि बिलियन डेज़ सेल भी इस सितंबर के आखिर तक शुरू हो सकती है.
Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- 15 सितंबर से शुरू होने वाली Big Sale of Small things डील के तहत ग्राहक यहां से फीमेल वॉच को 249 रुपये की शुरुआती कीमत, सैंडल को 249 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं जेवेलरी सेट, इयरिंग पर करीब 70% का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- टीशर्ट और शर्ट को ऑफर के तहत 300 रुपये से कम दाम पर खरीदा जा सकता है. सेल में सिटी और MTB साइकिल को 80% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा खाने पीने के सामान को 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- सेल में होम कैटेगरी के सामान पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से किचन आइटम पर 30% तक का डिस्काउंट, पौधों को 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- सेल में स्मार्ट गैजेट को भी ऑफर में घर लाया जा सकता है. यहां से ब्लूटूथ स्पीकर को X,99 रुपये, टॉप स्मार्टवॉच को X99 रुपये और ट्रेंडिंग मोबाइल कवर को 70% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. आखिर में फास्ट चार्जिंग पावरबैंक्स को 60% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.
Electronic आइटम भी सस्ते में…
Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- सेल में लैपटॉप को टॉप डील के तहत सिर्फ 9,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं बेस्ट सेलिंग लैपटॉप को ग्राहक 7,199 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा MarQ मॉनिटर को ग्राहक यहां से ऑफर के तहत 4,X49 रुपये में खरीदा जा जा सकता है.
सेल में आईफोन, रियलमी, मोटोरोला, वीवो के फोन भी लिस्ट किए गए हैं, लेकिन इनकी कीमत और ऑफर का खुलासा नहीं किया गया है.
Big Billion Days Sale on Flipkart in 2024 :- सेल में फ्लिपकार्ट ओरिजिनल आइटम पर भी डिस्काउंट पाया जा सकता है. यहां से स्मार्ट टीवी को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत, मेन्स टी-शर्ट पर 75% की छूट, वाशिंग मशीन को 6,790 रुपये की शुरुआती कीमत और जीन्स, टॉप जैसे आइटम को 75% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.
#sahab shanti #Breaking News Latest #Top Headlines Today #Breaking News Live #Urgent News Update #Breaking News Coverage #Breaking News Alert
#Breaking News Report #Breaking News Now #Breaking News Stories #Breaking News Today #Breaking News Worldwide #Breaking News Coverage #Breaking News Updates #Breaking News Highlights #Breaking News Analysis #Breaking News Discussion #Breaking News Reaction #Breaking News Debate #Breaking News Investigation #Shocking Breaking News #Breaking News Scandal #Breaking Political News #Breaking Celebrity News #Breaking Sports News #Breaking Health News #Breaking Science News #Breaking Business News #Breaking Technology News #Breaking World News #Exclusive Breaking News