Sports

T20 World Cup in 2024, के सिक्सतर किंग, टॉप-5 में कितने भारतीय? एक ही मैच में 8 छक्के ठोक निकोलस पूरन बन गए..

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

T20 World Cup Most Sixes in 2024 : निकोलस पूरन का बल्‍ला अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान जमकर चला। इस मैच में उन्‍होंने 98 रन की पारी खेली. इस दौरान आठ छक्‍के और छह चौके लगाए. टीम इंडिया के इस टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक हुए मैच लो स्‍कोरिंग रहे हैं.

T20 World Cup Most Sixes in 2024 :  टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में सभी 20 टीमें अपने लीग स्‍टेज के मैच खेल चुकी हैं. 20 जून से टॉप-8 टीमों के बीच सुपर-8 की जंग शुरू होने जा रही है. टी20 को चौकों और छक्‍कों का खेल माना जाता है. हालांकि अमेरिका की पिचों पर हुए लो स्‍कोरिंग मैचों के दौरान इस बार फैन्‍स को मैदान पर धूम-धड़ाके से थोड़ा महरूम रहना पड़ा. मन में फिर भी यह सवाल उठना लाजमी है कि लीग स्‍टेज के मैचों के बाद किस टीम के खिलाड़ी ने सबसे ज्‍यादा चौके-छक्‍के लगाए? टॉप-10 में भारत के कुल कितने खिलाड़ी हैं? आइये हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.

T20 World Cup Most Sixes in 2024 : टी20 वर्ल्‍ड कप के लीग स्‍टेज में सभी टीमों ने कुल चार-चार मैच खेले हैं. सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में पहले स्‍थान पर वेस्‍टइंडीज के निकोलस पूरन हैं. उन्‍होंने चार पारियों में 13 छक्‍के अपने नाम किए. अमेरिका के एरोन जॉनसन भी 13 छक्‍के लगाकर इस फेहरिस्‍त में संयुक्‍त रूप से नंबर-1 हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस और अफगानिस्‍तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10-10 छक्‍के लगाए हैं. इस लिस्‍ट में नंबर-5 पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्‍होंने कुल 9 छक्‍के लगाए.

किसने लगाए सबसे ज्‍यादा चौके?

T20 World Cup Most Sixes in 2024 : अफगानिस्‍तान के इब्राहिम जादरान ने इस टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा 17 चौके लगाए. ऑस्‍ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हेड के बैट से कुल 14 चौके आए. ऑस्‍ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस और स्‍कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन भी उनसे ज्‍यादा पीछे नहीं हैं. दोनों प्‍लेयर्स ने 13-13 चौके लगाए. अमेरिका के एंड्रीस गौस भी 12 चौकों के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं.

टॉप-5 में कितने भारतीय?

T20 World Cup Most Sixes in 2024 : अगर छक्‍के लगाने वाले प्‍लेयर्स की टॉप-5 लिस्‍ट पर नजर डालें तो इसमें एक भी भारतीय का नाम नजर नहीं आता है. इसी तर्ज पर टी20 वर्ल्‍ड कप में टॉप-5 चौके लगाने वाले प्‍येर्स की लिस्‍ट में भी किसी भारतीय प्‍लेयर का नाम नजर नहीं आता है. यहां तक कि टॉप-10 चौके और छक्‍के लगाने वाले बैटर्स में कोई भारतीय नहीं है. भारत ने कुल तीन मैच खेले हैं. यह सभी मैच लो स्‍कोरिंग रहे. लिहाजा चौकों और छक्‍कों के मामले में टीम इंडिया फिसड्डी ही साबित हुई है.

#sahab shanti      #Sports highlights    #Best sports moments     #Top athletes  #Sports fails   #Game-winning plays    #Sports analysis     #Sports news updates   #Sports bloopers    #Inspirational sports videos  #Training tips for athletes  #Behind the scenes of sports   #Greatest sports rivalries  #Historic sports moments   #Athlete interviews

#Sports documentaries   #Ultimate sports challenges   #Sports vlogs  #Sports nutrition and fitness   #Sports equipment reviews   #Epic sports comebacks   #Athletes to watch

#Sports science experiments    #Sports psychology techniques    #Funny sports videos

#Sports trick shots   #Sports fashion and style   #Extreme sports adventures

#Sports injuries and recovery   #Sports betting tips and predictions

#Sports video game reviews