Stock Market

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 75,000 के पार |

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 75,000 के पार |

Share Market स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को बता दें कि आज भी शेयर बाजार हरे निशान पर कारेबार कर रहा है। सेंसेक्स पहली बार 75000 अंक के पार पहुंचा है। इसके अलावा बीएसई में लिस्टिड कंपनियों का एम-कैप भी 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आज सेंसेक्स 166 और निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ खुले हैं।

Sahabshanti.com -Nagpur –  शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। आज भी बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स 167 अंक की तेजी के साथ 74,909 अंक पर खुला है। निफ्टी भी 51 अंक या 0.22 फीसदी चढ़कर 22,717 अंक पर पहुंच गया। आज भी दोनों सूचकांक ने रिकॉर्ड तोड़ रैली जारी रखी है। शुरुआती कारोबार में पहली बार सेंसेक्स 75,000 अंक के पार पहुंच गया था। बाजार में आई तेजी में आईटी शेयरों का बड़ा योगदान है। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।

लूजर स्टॉक और टॉप गेनर

Share Market सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

हाल ग्लोबल मार्केट का

Share Market एशियाई बाजारों में, टोक्यो और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल और शंघाई निचले स्तर पर थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ समाप्त हुआ। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 684.68 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत चढ़कर 90.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बंद विदेशी मुद्रा बाजार

गुडी पडवा के अवसर पर आज विदेशी मुद्रा बाजार बंद है।