Business

अचानक लगा दी बंपर छलांग, सोने की देखादेखी चांदी भी उड़ी, अब कितना हो गया दोनों का रेट?

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gold prices rise due to increased demand in the global market :- दिल्ली के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को उछाल आया। सोने का भाव 235 रुपये बढ़ा और चांदी की कीमत 1,500 रुपये बढ़ी। वैश्विक बाजार में मजबूत रुख और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी इस बढ़ोतरी के मुख्य कारण रहे। निवेशकों ने सोने को सुरक्षित मानकर इसमें निवेश बढ़ाया है।

Gold prices rise due to increased demand in the global market :- नई दिल्‍ली: दिल्ली के सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी आई। चार दिनों से जारी गिरावट के बाद सोना 235 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। यह 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोने की देखादेखी चांदी में भी बंपर तेजी आई। यह 1,500 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में मजबूत रुख और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी से सोने और चांदी की कीमतों में यह बदलाव आया।

Gold prices rise due to increased demand in the global market :- अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 235 रुपये बढ़कर 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 235 रुपये की तेजी के साथ 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पहले इसका भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

आई बंपर तेजी चांदी में

Gold prices rise due to increased demand in the global market :- कारोबारियों का कहना है कि खुदरा विक्रेताओं ने सोने की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई है। इसलिए कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वैश्विक बाजार में भी सोने की मांग बढ़ी है। इससे भी बाजार में सकारात्मक माहौल बना है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। मंगलवार को चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Gold prices rise due to increased demand in the global market :- वैश्विक बाजार में भी सोने के दाम बढ़े हैं। हाजिर सोना 0.16 फीसदी बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, अप्रैल में डिलीवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 3,059.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

जानकार क्‍या कह रहे हैं?

Gold prices rise due to increased demand in the global market :- एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है। सोना-समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में भी निवेश बढ़ा है। इसलिए बुधवार को सोने में थोड़ी तेजी आई।’ इसका मतलब है कि लोग सोने को सुरक्षित मानकर उसमें पैसा लगा रहे हैं।

Gold prices rise due to increased demand in the global market :- उन्होंने आगे कहा, ‘दो अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क फैसले को लेकर अनिश्चितता है। इसलिए लोग सोने को सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं। सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है। यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे वैश्विक बाजार, मांग और आपूर्ति और राजनीतिक माहौल। इसलिए लोगों को सोच-समझकर निवेश करना चाहिए।