Breaking News

स्वाति मालीवाल भड़कीं, बदसलूकी मामले में कथित VIDEO की एंट्री पर कहा- जिस हद तक गिर सकता है गिर जा…

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Swati Maliwal – स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में एक नए वीडियो की एंट्री हो गई है। कथित वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है जिसमें सीएम आवास के भीतर स्वाति सिक्योरिटी पर्सनल से बहस करती हुईं नजर आ रही हैं। इस वीडियो के बाहर आते ही आप सांसद की तीखी टिप्पणी भी सामने आई है। स्वाति ने कहा है कि यह बचने की साजिश है।

Swati Maliwal – स्वाति मालीवाल संग हुई बदसलूकी के मामले ने राजनीतिक रंग लेते ही नया मोड़ ले लिया है। आप सांसद की FIR कॉपी सामने आने के कुछ समय बाद एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है, जिसमें सीएम आवास के भीतर, स्वाति सिक्योरिटी पर्सनल से बहस करती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो के बाहर आते ही आप सांसद की तीखी टिप्पणी भी सामने आई है। जिसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन इरादों से साफ कर दिया है कि वह इस लड़ाई को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं।

बातचीत के अंश कथित वीडियो में

Swati Maliwal – माना जा रहा है कि कथित वीडियो में स्वाति और सीएम आवास के सिक्योरिटी कर्मचारियों के बीच बात हो रही है।पढ़ें क्या हुई बात…

स्वाति- मैं ऐसा करूंगी। आज मैं सबको बता दूंगी।

सिक्योरिटी- ठीक है आप बता देना। वो आपकी हेडेक है।

स्वाति- मेरी डीसीपी से बात कराइए। अभी के अभी।

सुरक्षाकर्मी- ठीक है, हम करा रहे हैं। अभी ही करा रहे हैं। आप आइए ना।

स्वाति- नहीं एसचओ सिविल लाइन से बात करुंगी पहले।

सुरक्षाकर्मी- नहीं यहां नहीं कर सकते।

स्वाति- हां यहीं होगी। जो कर सकता है करो। मैं तुम्हारी भी नौकरी खाउंगी, अगर मुझे टच किया तो।

सुरक्षाकर्मी- हम आपसे हम्बली रिक्वेस्ट कर हैं।

स्वाति- मैं 112 पर कॉल करूंगी। पुलिस यहां आएगी।

सुरक्षाकर्मी- पुलिस की गाड़ी यहां तक नहीं आएगी।

स्वाति- कुछ नहीं होता। अंदर ही आएगी। पुलिस की गाड़ी यहीं आएगी।

सुरक्षाकर्मी- प्लीज मैम, बात सुन लीजिए मैम। आपसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

स्वाति- ये गंजा सा***

सुरक्षाकर्मी- प्लीज मैम आप ऐसा न बोलिए।

वीडियो सामने आने के बाद स्वाति ने किया एक्स पोस्ट

Swati Maliwal – स्वाति ने कथित वीडियो के वायरल होने पर एक्स पर पोस्ट कर केजरीवाल पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। स्वाति ने लिखा, ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

Swati Maliwal – स्वाति ने आगे लिखा, ‘अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।’

आगे क्या होगा

Swati Maliwal – दिल्ली पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल हो रहे कथित वीडियो की जांच की जाएगी, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो किसने बनाया। इसके अलावा सीएम हाउस के एंट्री गेट के रजिस्टर की भी जांच की जाएगी।

#स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में कथित वीडियो वायरल

#वीडिया सामने आने के बाद मालीवाल ने भी पलटवार किया है