T20 World Cup 2024: अनिल कंबुले ने कहा कि वेस्टइंडीज में खासकर स्पिनरों का रोल काफी अहम रहेगा और इसलिए जिस टीम के पास जितने अच्छे स्पिनर होंगे वो टीम उतनी मजबूत नजर आएगी। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनर चुने हैं जिनमें कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल रवींद्र जडेजा अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं। देखा जाए तो भारत से बेहतर स्पिनर शायद ही किसी टीम के पास हों।
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इस समय आईपीएल-2024 में जमकर रन बरस रहे हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में अगर बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दें तो हैरान नहीं होगी क्योंकि वहां की पिचें धीमी रहेंगी और इसलिए भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को लगता है कि जिस टीम के पास अच्छे स्पिनर होंगे उनका पलड़ा भारी रहेगा। कंबुले ने कहा कि वेस्टइंडीज में खासकर स्पिनरों का रोल काफी अहम रहेगा और इसलिए जिस टीम के पास जितने अच्छे स्पिनर होंगे वो टीम उतनी मजबूत नजर आएगी। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनर चुने हैं जिनमें कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं। देखा जाए तो भारत से बेहतर स्पिनर शायद ही किसी टीम के पास हों।
इन टीमों को होगा फायदा
T20 World Cup 2024: जियो सिनेमा द्वारा आयोजित कराई गई प्रेस मीट में कुंबले ने दैनिक जागरण संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वेस्टइंडीज में खासतौर पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “अमेरिका में पता नहीं कैसे पिच होंगे। वहां ड्रॉपइन पिच लगाए जाएंगे। वेस्टइंडीज में तो जरूर मदद मिलेगा, अमेरिका का पता नहीं, लगता है अच्छे विकेट होंगे। हां, स्पिनर्स जरूर गेम में आएंगे क्योंकि आईपीएल में आप देखें कि जो चार टीमें क्वालिफाई कर सकती हैं उनमें स्पिनरों का योगदान अहम रहा है। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भी स्पिनरों का योगदान रहेगा।” जियो सिनमें पर आईपीएल के लिए एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे कुंबले ने कहा, “हां काफी लोग फॉर्म में नहीं हैं लेकिन जब आप एक ब्रेक लेकर दूसरे वातावरण में आ जाते हैं तो फॉर्म अपने आप ही आ जाता है। मुझे लगता है कि जब आप भारत के लिए खेलेंगे तो अलग ही वातारण होगा वहां पर।”
चार स्पिनरों पर क्या बोले कुंबले
T20 World Cup 2024: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चार स्पिनर चुने हैं. कुंबले से जब पूछा गया कि क्या ये सही फैसला है और वह आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत की प्लेइंग-11 में किन स्पिनरों को देखते हैं? इस पर कुंबले ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में कौन स्पिनर होंगे लेकिन कुलदीप यादव जरूर होंगे। कुलदीप जरूर नंबर-1 स्पिनर होंगे। “मुझे नहीं पता कि वहां कि पिच कैसी है। ये पिच पर निर्भर है।
#Anil Kumble told, what will be the real strength of the teams in T20 World Cup.#T20 World Cup will be played hosted by West Indies and America.#T20 World Cup is starting from 1st June.
#SAHAB SHANTI #sport #perte de poids sport #sport hot #girl sport #sport cars 2022 #apple watch sport #honda sport #best sport car #sport car racing #outube live sport #mitsubishi sport #sexy women sport #bmw sport #mitsubishi montero sport #bmw sport car #sport women #sport tv channel #sport channel #montero sport 2022 #sport touring #sport girl #ass sport #sport musculation #funny sport videos #smart sport watch #music for sport #sport shorts #honda sport car #bikini sport #huawei gt sport watch #music de sport #huawei watch 2 sport #super sport car #toyota sport car #live cricket sport #watch gt 2 sport
#sport music dance #dance sport #huawei gt 2 sport #sport woman #youtube bein sport #huawei watch gt 2 sport #apple watch sport loop #apple sport loop #wii sport music #wii sport #star sport channel #sport band apple watch #smartwatch sport #sport smartwatch #funny sport fails #sport youtube channel #sport motorcycles #luxury sport cars #sport game