Musheer Khan spoiled the work of 4 contenders of Team India :- दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेल रहे मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने नवदीप सैनी के साथ 8वें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की.
Musheer Khan spoiled the work of 4 contenders of Team India :- दलीप ट्रॉफी को भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया का सेलेक्शन ट्रॉयल माना जा रहा है. कुछ खिलाड़ियों ने इस ‘सेलेक्शन ट्रायल’ में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ ने बेहद निराश किया. खासकर मुशीर खान और अक्षर पटेल ने गेंदबाजों को खूब परेशान किया. इंडिया बी की ओर से खेल रहे मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. मुशीर खान सरफराज खान के छोटे भाई हैं.
Musheer Khan spoiled the work of 4 contenders of Team India :- 19 साल के मुशीर खान ने आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद, कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को धोकर रख दिया. ये चारों ही गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार हैं. लेकिन मुशीर खान ने इन चारों की जैसी पिटाई की, उसने चयनकर्ताओं को दोबारा सोचने को जरूर मजबर किया होगा.
Musheer Khan spoiled the work of 4 contenders of Team India :- मुशीर खान ने नवदीप सैनी के साथ तब 205 रन की साझेदारी की, जब इंडिया बी 94 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी. इस साझेदारी ने जहां इंडिया बी को 300 रन के पार पहुंचाया, वहीं विरोधी गेंदबाजों की कलई खोल दी. इंडिया ए का बॉलिंग अटैक आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद, कुलदीप यादव के जिम्मे था. ये चारों ही भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में 56 ओवर तक एक भी विकेट ना गिरना गेंदबाजी पर सवाल जरूर खड़ा करता है. वह भी तब जब एक छोर पर पुछल्ले बल्लेबाज नवदीप सैनी थे.
कुलदीप यादव ने तोड़ी साझेदारी
Musheer Khan spoiled the work of 4 contenders of Team India :- कुलदीप यादव ने मुशीर खान को आउट कर इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा. लेकिन तब तक मुशीर और नवदीप अपना काम कर चुके थे. कुलदीप ने मैच में 21 ओवर बॉलिंग की और सिर्फ एक विकेट ले सके. उन्होंने 3.90 की इकोनॉमी रेट से 82 रन लुटाए. आकाश दीप इंडिया ए के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 27 ओवर के स्पेल में 4 विकेट झटके. आवेश खान और खलील अहमद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट 19 सितंबर से
Musheer Khan spoiled the work of 4 contenders of Team India :- भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद हो सकता है. टीम में चयन के लिए तेज गेंदबाजों में आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद ही दावेदार हैं. वजह- जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिए जाने की खबर है. मोहम्मद शमी अभी अनफिट हैं. मोहम्मद सिराज भी फिटनेस की वजह से दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. स्पिनरों में कुलदीप यादव का चुना जाना लगभग तय है.
#sahab shanti #Sports highlights #Best sports moments #Top athletes #Sports fails #Game-winning plays #Sports analysis #Sports news updates #Sports bloopers #Inspirational sports videos #Training tips for athletes #Behind the scenes of sports #Greatest sports rivalries #Historic sports moments #Athlete interviews
#Sports documentaries #Ultimate sports challenges #Sports vlogs #Sports nutrition and fitness #Sports equipment reviews #Epic sports comebacks #Athletes to watch
#Sports science experiments #Sports psychology techniques #Funny sports videos
#Sports trick shots #Sports fashion and style #Extreme sports adventures
#Sports injuries and recovery #Sports betting tips and predictions
#Sports video game reviews