Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी पावर-फीचर्स और जबरदस्त लुक के कॉम्बो के रूप में सीएनजी एसयूवी लवर्स की फेवरेट बनती जा रही है और हाल के महीने में नेक्सॉन की बिक्री बढ़ने में इसके सीएनजी वेरिएंट का बड़ा हाथ है। हाल ही में हमने नेक्सॉन आईसीएजनी को रिव्यू के लिए मंगाया और इस एसयूवी के साथ हमारा कैसा अनुभव रहा, आइए विस्तार से बताते हैं।
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- भारत में एसयूवी की बंपर डिमांड के बीच ग्राहकों को अब सीएनजी पावर्ड एसयूवी के भी काफी सारे विकल्प मिल गए हैं। अब ऐसे में टाटा मोटर्स ने भी अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को पेश कर ग्राहकों को एक ऐसा विकल्प दे दिया है, जिससे वे नजरें चुरा नहीं सकते। पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आईसीएनजी टेक्नॉलजी के कॉम्बो के रूप में आई नेक्सॉन आईसीएनजी बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ देखने में भी जबरदस्त है। बाद बाकी इतनी सारी खूबियां इस सीएनजी एसयूवी में मिलती हैं कि यह एक परफेक्ट पैकेज के रूप में सीएनजी एसयूवी लवर्स की फेरवेट बन जाती है।
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- हाल ही में हमने 10 दिनों तक टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी की सवारी की और इस दौरान ड्राइविंग एक्सपीरियंस और पावर-माइलेज के साथ ही खुद की और दुनिया की नजरों नें इस सीएनजी एसयूवी के लुक और फीचर्स को लेकर कैसी प्रतिक्रिया रही, आज रिव्यू आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Tata Nexon iCNG: आकर्षक कलर ऑप्शन
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी की एक बात जो सबसे प्यारी लगती है, वो है इसका आकर्षक कलर। जी हां, यूं तो आपको नेक्सॉन सीएनजी 16 कलर विकल्पों में मिल जाएगा, लेकिन इसका वाइट रूफ के साथ ओसियन ब्लू कलर वेरिएंट काफी जबरदस्त लगता है और हम इसे जहां कहीं भी ले गए, लोगों ने इसे जीभर देखा। भारत में एसयूवी खरीदने वाले अब कलर पर काफी जोर देते हैं और टाटा मोटर्स ने इस मामले में नेक्सॉन आईसीएनजी के साथ छक्का लगाया है।
Tata Nexon iCNG: लुक और डिजाइन
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल, बाय-फंक्शन, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी फॉगलैंप, वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ टेललैंप, टॉप माउंटेड रियर वाइपर और वॉशर, रियर विंडो डीफॉगर, ऐरो इंसर्ट के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील, इंटिग्रेटेड एंटिना, शार्क फिन एंटिना जैसी खूबियां इस कॉम्पैक्ट सब-4 मीटर एसयूवी को खास बनाती है। नेक्सॉन अपने सेगमेंट में काफी स्टाइलिश और अच्छे डिजाइन वाली एसयूवी है और नेक्सॉन आईसीएनजी में इसे बरकरार रखा गया है।
Tata Nexon iCNG: धांसू इंटीरियर और फीचर्स देख दिल खुश हो जाएगा
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी अपने सेगमेंट में सबसे खूबसूरत इंटीरियर वाली एसयूवी है। इसमें लेदरेट मिड पैड से लैस 3 टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें ब्लैक शेड इंटीरियर, इल्यूमिनेटेड लोगो से लैस 2 स्पोक लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, हीट-वेंटिलेशन और एसी (HVAC) कंट्रोस कते लिए कैपासिटीव टच पैनल, 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में नैविगेशन डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 10.24 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर और 4 सबवूफर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमैटिक टेंपरेंचर कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कूल्ड ग्लॉव बॉक्स समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं, जो कि ड्राइवर और पैसेंजर के लिए काफी लाभकारी हैं।
Tata Nexon iCNG: पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी की एक बेहद खास बात इसका पैनोरमिक सनरूफ है, जो कि अपने सेगमेंट में इस फीचर से लैस इकलौती सीएनजी एसयूवी है। आप चाहें तो वॉयस कमांड के जरिये पैनोरमिक सनरूफ को खोल या बंद कर सकते हैं। पैनोरनिक सनरूफ आपको ड्राइविंग के साथ ही पैसेंजर्स के लिए काफी बेहतरीन होता है और खुद को प्रकृति की बांहों में पाते हैं। नेक्सॉन आईसीएनजी में 360 डिग्री कैमरा भी है, जो कि मौजूदा समय में कार के लिए बेहद जरूरी फीचर हो गया है। 360 डिग्री सराउंड व्यू आपको ट्रैफिक हो, कम जगह वाले रास्ते हों या खराब रास्तें, हर जगह काफी मदद करता है।
Tata Nexon iCNG: सेफ्टी फीचर्स
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- टाटा मोटर्स की नेक्सॉन आईसीएनजी एसयूवी में सुरक्षा से जुड़ीं खूबियों की भी भरमार है। इसमें सबसे पहले तो आपको 6 एयरबैग्स मिल जाते हैं। इसके बाद आपको ईबीडी के साथ एबीएस, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी पिंच पावर विंडो, हिट डिटेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट के साथ ही अडैस की एक बेहद जरूरी खूबी ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी है। सुरक्षा के मामले में इस सीएनजी एसयूवी में खूबियों की भरमार है। बाद बाकी इसमें आपको रिमोट वीइकल स्टेटस चेक और लाइव वेदर के साथ ही ई-कॉल, आई-कॉल और ओटीए अपडेट्स की भी सुविधा मिलती है।
Tata Nexon iCNG: अच्छा-खासा बूट स्पेस
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- अब बात करें बूट स्पेस की तो टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सॉन आईसीएनजी को भी बंपर बूट स्पेस के साथ पेश किया है। टाटा की अन्य सीएनजी कारों की तरह ही इसमें भी आपको डुअल सिलिंडर मिलते हैं, जिन्हें स्पेयर टायर की जगह प्लेस किया गया है और इस वजह से आपको 321 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपना काफी सारा सामान रख सकते हैं। दरअसल, लोगों के बीच यह अवधारणा है कि सीएनजी कारों में ज्यादा बूट स्पेस नहीं होता, लेकिन टाटा ने इस मिथक को तोड़ दिया है और आपको नेक्सॉन आईसीएनजी इस मामले में बिल्कुल निराश नहीं करेगी।
Tata Nexon iCNG: टर्बो इंजन के साथ सीएनजी का दाम
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- नेक्सॉन आईसीएनजी की पावर की बात करें तो इस एसयूवी को टाटा मोटर्स ने 1.2 लीटर Revotron टर्बोचार्ज्ड 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, जो कि 5000 आरपीएम पर 73.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 2000-3000 आरपीएम पर 170 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन सीएनजी में टर्बोचार्ज्ड इंजन देकर ज्यादा पावर और टॉर्क चाहने वालों की ख्वाहिश पूरी कर दी है और आप जब इसे चलाते हैं तो थोड़ा भी महसूस नहीं होता कि इसमें पावर की कमी खल रही है।
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- हमने नेक्सॉन आईसीएनजी ने 17 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से ज्यादा की माइलेज हासिल की। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन सीएनजी में सिलिंडर की सेफ्टी का भी खास खयाल रखा है और आप ड्राइविंग सीट पर बैठे महज एक स्विच से सीएनजी या पेट्रोल में पावरट्रेन को स्विच कर सकते हैं, जो कि काफी सुविधाजनक फीचर है।
Tata Nexon iCNG: ड्राइविंग एक्सपीरियंस रहा जबरदस्त
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- अब बात करें ड्राइविंग एक्सपीरियंस की तो टाटा नेक्सॉन आईसीएनजी चलाने में बहुत मजा आया। जबरदस्त पिकअप और स्मूद ट्रांसमिशन की वजह से चाहे हाइवे हो या शहरों की भीड़, किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। हालांकि, नेक्सॉन सीएनजी में गियरबॉक्स का थ्रो थोड़ा ज्यादा है, ऐसे में आपका हाथ लंबे समय तक इंगेज रहता है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन रिस्पॉन्स अच्छा है और ये आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- कंफर्टेबल सीट, कनेक्टेड फीचर्स और बड़ी स्क्रीन के साथ ही वायरलेस चार्जर ड्राइविंग के वक्त आपको काफी मदद करते हैं। हमने नेक्सॉन आईसीएनजी को हाइवे पर 120 से ज्यादा की स्पीड में भी भगाया और उस समय हैंडलिंग और कंट्रोल के साथ ही स्टैबिलिटी में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई, जो कि काबिलेतारीफ बात है और टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी में इन बातों का खास खयाल रखा है। स्टीयरिंग व्हील के साथ ही क्लच, ब्रेक और ऐक्सेलेटर पैडल भी स्मूद हैं, जिस वजह से आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है।
Tata Nexon iCNG: खरीदना सही रहेगा या नहीं?
Tata Nexon iCNG Review in 2025 :- अब बात आती है फैसला सुनाने की तो टाटा नेक्सॉन iCNG एक बेहतरीन एसयूवी है, जो कि आकर्षक डिजाइन, आरामदायक सवारी, मॉडर्न फीचर्स, सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स, पावरफुल इंजन और किफायती ईंधन विकल्प के साथ ग्राहकों की फेवरेट बन रही है। आप भी अगर एक ऐसी एसयूवी की तलाश में हैं, जो साइज में 4 मीटर तक होने के साथ ही बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस हो तो नेक्सॉन आईसीएनजी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। नेक्सॉन iCNG एक ऑल-राउंडर कार है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 9 लाख रुपये से शुरू होकर 14.50 लाख रुपये तक जाती है।