Royal Enfield Interceptor 750 Launch in India :- रॉयल एनफील्ड अब अपना दायरा बढ़ाने की तैयारी में है और खबर आ रही है कि इस साल कंपनी देश-दुनिया में अपनी पहली 750 सीसी मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है, जिनमें इंटरसेप्टर 750 प्रमुख होगी। आइए, आपको रॉयल एनफील्ड की आगामी मोटरसाइकल के बारे में बताते हैं।
Royal Enfield Interceptor 750 Launch in India :- मिडसाइज (350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक) मोटरसाइकल सेगमेंट में देश-दुनिया की नंबर 1 कंपनी रॉयल एनफील्ड जहां एक तरफ दुनियाभर के बाजारों में पैर पसार रही है, वहीं वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को भी विस्तार देने की कोशिशों में लगी है। इसी के तहत खबर आ रही है कि इस साल रॉयल एनफील्ड 750 सीसी बाइक सेगमेंट में भी एंट्री कर सकती है और इंटरसेप्टर 750 और हिमालयन 750 ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी पेश कर सकती है। भारत और यूरोपीय बाजार में इन बाइक्स की टेस्टिंग हो रही है।
बेहतर इंजन
Royal Enfield Interceptor 750 Launch in India :- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी 750 सीसी बाइक्स के लिए नया प्लैटफॉर्म डेवलप कर रही है। इंटरसेप्टर 750 में कंपनी का नया 750 सीसी इंजन लगा होगा, जो कि मौजूदा 650 सीसी इंजन से ज्यादा रिफाइंड, एफिसिएंट और हाई-परफॉर्मेंस वाला होगा। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट दिया जाएगा। रॉयल एनफील्ड अपनी 750 सीसी बाइक का इंजन यूरोप में डेवलप करेगी, जहां यूरोपीय बाजार और राइडर्स की जरूरतों का खास खयाल रखा जाएगा।
लुक और डिजाइन में कुछ अलग
Royal Enfield Interceptor 750 Launch in India :- रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग इंटरसेप्टर 650 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें नए डिजाइन के हेडलैंप और टेललैंप सेटअप के साथ ही अलग तरह का एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल सकता है। चेन्नै में इसका टेस्ट म्यूल देखा गया, जिसमें पता चलता है कि इसमें सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स होगी। बाद बाकी यह मौजूदा इंटरसेप्टर 650 से काफी मिलती-जुलती है। आने वाले समय में कंपनी की 750 सीसी बाइक्स के बारे में और भी जानकारियां सामने आ जाएंगी।
इन कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती
Royal Enfield Interceptor 750 Launch in India :- फिलहाल आपको बता दें कि इस साल भारत में रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 750 और यूरोपीय बाजार में हिमालयन 750 लॉन्च हो सकती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर भारत और ग्लोबल मार्केट में रॉयल एनफील्ड के ये मोटरसाइकल आए तो फिर हार्ली डेविडसन, बीएमडब्ल्यू, ट्रायम्फ और कावासाकी जैसी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती आ सकती है।