The crown of most expensive stock snatched from MRF :- होल्डिंग कंपनी एल्सिड इनवेस्टमेंट्स ने भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर एमआरएफ को पीछे छोड़ दिया है. एल्सिड के शेयर की कीमत 29 अक्टूबर को 3.53 रुपये से बढ़कर 2.36 लाख रुपये पर पहुंच गए.
The crown of most expensive stock snatched from MRF :- अभी तक भारत के शेयर बाजार में सबसे महंगा शेयर टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) का था. हालांकि अब एमआरएफ के सिर पर देश के सबसे महंगे शेयर का ताज नहीं रहा. अब एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) अब देश का सबसे महंगा शेयर बन गया है. मंगलवार (29 अक्टूबर) को इसकी कीमत एक दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गई यानी 66,92,535 फीसदी की बढ़ोतरी. वहीं, एमआरएफ के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1.22 लाख रुपये के स्तर पर बंद हुए.
The crown of most expensive stock snatched from MRF :- एल्सिड इनवेस्टमेंट्स एक होल्डिंग कंपनी है यह दूसरी कंपनियों में निवेश करती है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने एक दिन में इन होल्डिंग कंपनियों की असली वैल्यू का पता लगाने के लिए एक नीलामी आयोजित की थी. इस प्राइस डिस्कवरी सिस्टम कहते हैं. इसी नीलामी में एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों की वैल्यू करीब 66,92,535 फीसदी बढ़ गई. बीएसई की ओर से आयोजित नीलीामी में कंपनी के शेयरों का भाव एक समय 4.58 लाख रुपये तक पहुंच गया था, लेकिन अंत में इसका भाव ₹2.25 लाख पर डिस्कवर हुआ.
कुछ ही महीने में 10,000 रुपये के निवेश बन गए 67 करोड़
The crown of most expensive stock snatched from MRF :- एल्सिड इनवेस्टमेंट्स ने 10,000 रुपये के निवेश को कुछ ही महीनों में 67 करोड़ रुपये में बदल दिया.
ICs और IHCs के लिए सेबी का नया फ्रेमवर्क
The crown of most expensive stock snatched from MRF :- देश के मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक नया सर्कुलर जारी किया है जिससे इन्वेस्टमेंट कंपनी (ICs) और इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी (IHCs) के प्राइस डिस्कवरी को बेहतर बनाया जा सके. सेबी ने देखा कि कई आईसी और आईएचसी अपने बुक वैल्यू से काफी नीचे काराबोर कर रही थीं. इसके लिए सेबी ने स्पेशल कॉल ऑक्शन विद नो प्राइस बैंड फ्रेमवर्क लॉन्च किया है, जिससे इन कंपनियों के स्टॉक्स में लिक्विडिटी, फेयर प्राइस डिस्कवरी और निवेशकों की रुचि बढ़ाई जा सके.