Technology

डिजाइन और लॉन्च डेट से हटा पर्दा, तगड़े प्रोसेसर के साथ होगी फोन की एंट्री -Redmi Turbo 3 की.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डिजाइन और लॉन्च डेट से हटा पर्दा, तगड़े प्रोसेसर के साथ होगी फोन की एंट्री -Redmi Turbo 3 की.

Redmi Turbo 3 रेडमी अपने ग्राहकों के लिए एक नई सीरीज Redmi Turbo को लेकर एलान कर चुका है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि इस नई सीरीज का पहला फोन Redmi Turbo 3 नाम से लाया जा रहा है। इसी कड़ी में इस फोन की लॉन्च डेट और डिजाइन को लेकर जानकारियां सामने आई हैं। फोन चीन में लॉन्च होने जा रहा है।

Sahabshanti.com – Nagpur – इस महीने की शुरुआत में ही रेडमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सीरीज Redmi Turbo को लेकर एलान किया है। साथ ही जानकारी दी गई है कि नए लाइनअप का पहला डिवाइस Redmi Turbo 3 नाम से मार्केट में एंट्री लेगा।  कंपनी ने इस नए फोन के लुक और लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां दे दी हैं। बता दें, Redmi Turbo 3 कों कंपनी होम मार्केट चीन में लॉन्च करने जा रही है।

कब हो रहा लॉन्च Redmi Turbo 3

Redmi Turbo 3 को कंपनी 10 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। नया डिवाइस चीन के समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। रेडमी का यह नया फोन फ्लैट डिजाइन और कर्व्ड किनारों के साथ नजर आया है। फोन के बैक साइड पर दो कैमरा सेंसर कटआउट और रिंग एलईडी नजर आ रही है। फोन के दायीं ओर, एक पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर भी दिखाई दे रहा है।

एंट्री पावरफुल प्रोसेसर के साथ होगी

Redmi Turbo 3 रेडमी के नए फोन में दिए जा रहे प्रोसेसर को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कंपनी Redmi Turbo 3 को क्वालकम के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 के साथ ला रही है। कंपनी का दावा है कि फोन 1.75 million से ज्यादा AnTuTu स्कोर हासिल किया है, जो कि इस फोन को AnTuTu फ्लैगशिप किलर किंग OnePlus Ace 3V से कई बेहतर दिखाता है।

किन खूबियों के साथ आ रहा फोन

Redmi Turbo 3 रेडमी फोन Geekbench पर स्पॉट होने के साथ सामने आई जानकारियों के मुताबिक, 16GB RAM के साथ लाया जा सकता है। फोन के 3C certification के मुताबिक, डिवाइस 5,000mAh बैटरी और 9 फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है।