Breaking News

आ गया इंटरनेट का बाप! कल्पना से परे स्पीड पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी फिल्म,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The father of the internet has arrived :- वैज्ञानिकों ने ऐसे इंटरनेट की खोज की है जो आम इंटरनेट से 16 लाख गुना अधिक तेज है. इसकी स्पीड 402 टैराबाइट प्रति सेकंड बताई जा रही है. यह कारनामा इंग्लैंड की एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने किया है.

The father of the internet has arrived :- इंटरनेट स्लो चल रहा है, प्लान अभी तो नया लिया है. शायद नेटवर्क में कमी होगी. न जाने कितने ही सवाल मन में घर कर जाते हैं, क्योंकि, घर में इंटरनेट जो नहीं चल रहा है और अगर चल रहा है तो स्लो चल रहा है, जिससे न ही कोई वीडियो देख सकते हैं, और न ही कोई फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन, आने वाले समय में अगर सबकुछ ठीक रहा तो इंटरनेट की स्पीड 16 लाख गुना ज्यादा तेज हो जाएगी.

The father of the internet has arrived :- क्योंकि, एमबीपीएस, जीबीपीएस के बाद अब आ रहा है टीबीपीएस. दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने इसको लेकर नई खोज की है. इस खोज के अनुसार, प्रति सेकंड इंटरनेट की स्पीड 402 टेराबिट्स हो जाएगी. यह सामान्य रुप से घरों में पाए जाने वाले ब्रॉडबैंड के मुकाबले मिलने वाली इंटरनेट से 16 लाख गुना ज्यादा तेज होगी.

The father of the internet has arrived :- रिपोर्ट के अनुसार, यह कारनामा एस्टन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया है. खास बात यह है कि उन्होंने इंटरनेट की यह हाई स्पीड मार्केट में मिलने वाली फाइबर- ऑप्टिक केबल का इस्तेमाल कर पाया है. इसी साल मार्च के महीने में वैज्ञानिकों ने एक रिकॉर्ड बनाया. आमतौर पर फाइबर-ऑप्टिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन में एक या दो वेवलैंथ्स बैंड का इस्तेमाल होता है. वैज्ञानिकों ने इसी वेवलैंथ्स में 4 से 6 वेवलैंथ्स का इस्तेमाल कर 301 टीबीपीएस की स्पीड पाई. इससे जो स्पीड मिली वह 25 गुना तेज थी.

The father of the internet has arrived :- शोध टीम का हिस्सा रहे ‘इयान फिलिप्स’ के अनुसार, हमने जो खोज की. इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही इससे सिंगल फाइबर की क्षमता को बढ़ाने में मदद होगी. अगर इस तकनीक को भविष्य में इस्तेमाल किया गया तो ऑप्टिकल केबल कम्युनिकेशन का विकास तेजी से होगा। साथ ही डेटा सर्विसेज की डिमांड भी तेजी से बढ़ेगी.

#sahab shanti         #Breaking News Latest    #Top Headlines Today    #Breaking News Live    #Urgent News Update     #Breaking News Coverage    #Breaking News Alert

#Breaking News Report     #Breaking News Now     #Breaking News Stories   #Breaking News Today     #Breaking News Worldwide    #Breaking News Coverage   #Breaking News Updates    #Breaking News Highlights      #Breaking News Analysis   #Breaking News Discussion      #Breaking News Reaction   #Breaking News Debate  #Breaking News Investigation     #Shocking Breaking News    #Breaking News Scandal   #Breaking Political News      #Breaking Celebrity News     #Breaking Sports News   #Breaking Health News     #Breaking Science News    #Breaking Business News     #Breaking Technology News     #Breaking World News      #Exclusive Breaking News