Entertainment

एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स और बालकनी का नजारा है शानदार, माधुरी दीक्षित ने दिखाई 48 करोड़ के आलिशान घर की झलक,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Madhuri Dixit showed a glimpse of her house worth Rs 48 crores :- धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित 57 साल की उम्र में फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। उनके चाहने वाले एक्ट्रेस के बारे में जानने को लेकर एक्साइटेड रहते हैं, इस बीच हसीना ने खुद ही अपने आलिशान घर की तस्वीरें शेयर किए हैं। जिनमें मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन का आर्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

Madhuri Dixit showed a glimpse of her house worth Rs 48 crores :- 90s की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का चार्म आज भी कम नहीं हुआ है। अदाकारी, डांस और स्टाइल में हसीना का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। इतना ही नहीं, लग्जरी लाइफ जीने वाली माधुरी का लाइफस्टाइल भी उन्हें सबसे अलग दिखाता है। 57 साल की उम्र में भी हसीना जिस तरह से स्टाइल में अप टू डेट रहती है, उसी तरह उन्होंने अपने घर को भी स्टाइलिश लुक दिया है। माधुरी के फैंस उनके बारे में हर एक चीज जानने को उत्सुक रहते हैं, एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों की ख्वाहिश को पूरा भी कर दिया है।

Madhuri Dixit showed a glimpse of her house worth Rs 48 crores :- दरअसल माधुरी दीक्षित ने मुंबई के वर्ली स्थित सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट इंडियाबुल्स ब्लू में बने अपने आलिशान घर की तस्वीरें शेयर की हैं। 53वें फ्लोर पर बना माधुरी का सपनों का आशियाना आपको किसी सपने की दुनिया में लेजा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 48 करोड़ रुपये की है। घर के अंदर मशूहर चित्रकार एमएम हुसैन का खूबसूरत आर्ट है तो बालकनी से मुंबई का शानदार नजारा देखने को मिलता है। एक्ट्रेस का घर देखने के बाद आपको भी अपने घर में कुछ बदलाव करने का मन जरूर होगा।(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @madhuridixitnene)

एमएफ हुसैन का आर्ट

 Madhuri Dixit showed a glimpse of her house worth Rs 48 crores :- मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन थे, उन्होंने कुछ पेंटिग्स स्पेशली एक्ट्रेस के लिए ही बनाई थी। जैसे ही आप माधुरी के अपार्टमेंट में एंट्री लेते हैं तो फोयर में विक्रम गोयल के विया होम का एक अट्रैक्टिव कंसोल, एमएफ हुसैन के गणपति और एक प्राचीन कालीन है। जो, माधुरी के घर की शोभा बढ़ाने के साथ आर्ट को लेकर उनके प्यार को भी दिखाती है। एमएफ हुसैन की एक और पेंटिंग, डांसिंग वूमेन डायनिंग एरिया में लगी है।

लिविंग एरिया का इंटीरियर

 Madhuri Dixit showed a glimpse of her house worth Rs 48 crores :- लिविंग रूम में रखा मिडनाइट ब्लू सोफा बैक्सटर द्वारा डिजाइन किया गया है। जहां एक गोल कॉफी टेबल और कुर्सियां भी रखी हैं। लाइट शेड के बीज एलीमेंटो का डार्क कलर का वॉलपेपर टीजिंग एलिमेंट एड करता है। इसके अलावा ग्रोविदलव की जिग्नासा शाह के पौधे घर के चारों ओर हरियाली की छटा बिखेरते हैं। इसके अलावा एम्बेलिश के डायफेनस पर्दे लिविंग रूम और डाइनिंग स्पेस को कवर करते हैं।

मास्टर बेडरूम में जयपुर रग्स

 Madhuri Dixit showed a glimpse of her house worth Rs 48 crores :- माधुरी दीक्षित के आलिशान घर में बने मास्टर बेडरूम में बड़ी-बड़ी मिरर विंडो लगी हुई हैं। जहां से सुबह उठते ही मुंबई का शानदार नजारा देखने को मिलता है। इस एरिया में सफेद संगमरमर और बोलिवर नेचुरल लकड़ी के लिबास क्लासी लुक देते हैं। बता दें बेडरूम की कालीन जयपुर रग्स की है, यहां लगी पेंटिग्स भी एमएफ हुसैन द्वारा डिजाइन की गई हैं।

बालकनी का शानदार नजारा, पुरानी यादें

 Madhuri Dixit showed a glimpse of her house worth Rs 48 crores :- एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स के अलावा माधूरी का घर पुरानी यादों से सजा हुआ है। एक टेबल पर फैमिली के फोटोज रखे हैं, अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट भी रखे हैं। जो माधुरी के अंदर के आर्टिस्ट को उनकी घर की सजावट के रूप में दिखाता है। 53वें मंजिल पर होने की वजह से माधुरी की बालकनी से मुंबई और समुंद्र का शानदार नजारा देखने को मिलता है।