Entertainment

‘बिग बॉस’ के विनर्स पहले से होते हैं फिक्स, बनाते हैं उल्लू… पुराना वीडियो वायरल Ex-विनर शिल्पा शिंदे का.

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The winners of ‘Bigg Boss’ are fixed in advance :-  शिल्पा शिंदे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि बिग बॉस के विनर्स पहले से तय होते हैं। शिल्पा वीडियो में कह रही हैं कि चैनल वाले खुद पहले से विनर तय करते हैं और सबको दिखाते हैं। वो लोगों को एक लिमिट तक ही उल्लू बना सकते हैं।

शिल्पा शिंदे का वीडियो वायरल है, जिसमें उन्होंने कहा कि बिग बॉस के विनर्स तय होते हैं

शिल्पा वीडियो में कह रही हैं कि चैनल वाले खुद पहले से विनर तय करते हैं और दिखाते हैं

शिल्पा वीडियो में कह रही हैं कि मेकर्स लोगों को एक लिमिट तक ही उल्लू बना सकते हैं

The winners of ‘Bigg Boss’ are fixed in advance :-  ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले 19 जनवरी को है। उस दिन पता चल जाएगा कि इस सीजन का विनर कौन होगा। फैंस के बीच इस बात को लेकर बहस चल रही है कि विवियन डीसेना विनर होंगे या फिर करणवीर मेहरा। कुछ का तो कहना है कि न तो ‘बिग बॉस का लाडला’ विनर बनेगा और ना ही ‘मिट्टी का तेल’ हो सकता है कि रजत दलाल ट्रॉफी ले जाएं। इसी बीच ‘बिग बॉस 11’ की विनर रहीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

शिल्पा शिंदे बोलीं- लोगों को पता चल गया कि मेकर्स खुद तय करते हैं विनर

The winners of ‘Bigg Boss’ are fixed in advance :-  वीडियो में शिल्पा शिंदे कह रही हैं ‘मुझे पता नहीं, लेकिन कुछ लोगों को यह पता चल गया है कि मेकर्स खुद ही डिसाइड करते हैं विनर। खुद ही बनाते हैं। वो अपने घर से उठाकर लाते हैं और खुद ही दिखाते हैं। तो चैनल की जो भी स्ट्रैटिजी है, मुझे लगता है कि वो लोगों को पता चल गई है। तो शायद लोग अब शो को उतना नहीं देख रहे हैं। आप एक लिमिट तक लोगों को उल्लू बना सकते हो, उसके बाद नहीं।’

वीडियो देख यूजर्स बोलेआप भी फिक्स्ड थीं? हिना हकदार थीं

The winners of ‘Bigg Boss’ are fixed in advance :-  शिल्पा शिंदे के इस वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘सही कहा शिल्पा, खुद को एक्सपोज कर दिया। तुमसे ज्यादा डिजर्विंग तो हिना खान थी।’ एक और कमेंट है, ‘सही कहा शिल्पा जी।’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘तुम्हारे सीजन में भी ऑडियंस को उल्लू बनाया था और तुम्हें जिताया था।’

बिग बॉस 18′ का कौन बनेगा विनर? 19 जनवरी को फिनाले

The winners of ‘Bigg Boss’ are fixed in advance :-  मालूम हो कि ‘बिग बॉस 11’ में सबसे ज्यादा कड़ी टक्कर शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच थी। तब अनुमान लगाया जा रहा था कि हिना उस सीजन की विनर बनेंगी, पर ट्रॉफी शिल्पा शिंदे ने उठाई। उस समय भी सोशल मीडिया पर लोगों का मानना था कि हिना खान जीतना डिजर्व करती थीं। और अब जब शिल्पा शिंदे का यह वीडियो वायरल हुआ, तब भी यही बात उठी है। खैर, अब देखना यह होगा कि ‘बिग बॉस 18’ का विनर कौन होगा- विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल या फिर अविनाश मिश्रा?