Automobile

दिसंबर में इन 10 मॉडल की ताबड़तोड़ डिमांड, एक्टिवा की बंपर बिक्री के आगे पानी मांगते नजर आए बाकी स्कूटर,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sabse Jyada Bikne Wale 10 Scooter :-  बीते दिसंबर महीने में स्कूटर की बिक्री में सालाना रूप से कमी देखी गई, लेकिन टीवीएस जुपिटर, बजाज चेतक, सुजुकी बर्गमैन और टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटर की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई। लेकिन इन सबको होंडा एक्टिवा ने फिर से पछाड़ दिया और टॉप सेलिंग स्कूटर बना रहा।

Sabse Jyada Bikne Wale 10 Scooter :-  भारत में हर महीने लाखों लोग अपने लिए नया स्कूटर खरीदते हैं और यह टीनएजर्स और गर्ल्स के लेकर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। स्कूटर की बिक्री में बीते साल दिसंबर महीने में मामूली रूप से गिरावट देखने को मिली। हालांकि, टीवीएस, बजाज और सुजुकी के कुछ मॉडल और खास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में तेजी देखने को मिली। लेकिन इन सबको होंडा एक्टिवा ने ऐसा पछाड़ा कि बीते महीने भी सेल्स चार्ट में पिछड़े रहे और एक्टिवा टॉप सेलिंग बना रहा।

Sabse Jyada Bikne Wale 10 Scooter :-  सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बीते महीने टॉप 10 स्कूटर की लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गया और इसे टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुंह की खानी पड़ी। हालांकि, टॉप सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा के साथ ही सुजुकी ऐक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, होंडा डिओ, हीरो प्लीजर जैसे स्कूटर की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। देश के टॉप 10 स्कूटर्स की कुल मिलाकर 3.80 लाख यूनिट बिकी है। आइए, अब आपको बीते महीने दिसंबर 2024 के टॉप 10 स्कूटर की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।

होंडा एक्टिवा- 1,20,981 यूनिट

टीवीएस जुपिटर- 88,668 यूनिट

सुजुकी ऐक्सेस- 52,180 यूनिट

बजाज चेतक- 21,020 यूनिट

सुजुकी बर्गमैन- 20,438 यूनिट

टीवीएस आईक्यूब- 20,003 यूनिट

टीवीएस एनटॉर्क- 14,981 यूनिट

होंडा डिओ- 14,167 यूनिट

हीरो प्लीजर- 13,804 यूनिट

ओला एस1- 13,771 यूनिट