आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट Share Market Holiday.
Stock Market Holiday on Good Friday देशभर में आज गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जा रहा है। गुड फ्राइड के मौके पर देश के लगभग सभी राज्य में बैंक बंद है। वहीं आज शेयर मार्केट के सभी सेगमेंट भी बंद है। इसका मतलब है कि आज शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होगी। चलिए जानते हैं कि इस साल स्टॉक-मार्केट कब-कब बंद (Share Market sahabshanti.com Nagpur – – मार्च का आखिरी कारोबारी हफ्ता काफी छोटा था। इस हफ्ते केवल 3 दिन ही बाजार खुले थे। दरअसल, सोमवार को होली (HOLI) के मौके पर बाजार बंद था। Holiday List 2024) रहेगा।
Stock Market Holiday – आज भी बाजार में किसी भी प्रकार कोई कारोबार नहीं होगा। देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday) मनाया जा रहा है, इस मौके पर शेयर बाजार बंद है। आज बीएसई और एनएसई में किसी भी प्रकार का कोई कारोबार नहीं हुआ है। अब बाजार 1 अप्रैल 2024 (सोमवार) को ही खुलेगा।
डेरिवेटिव सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार
बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद हॉलिडे 2024 लिस्ट (Share Market Holiday List 2024) के अनुसार आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव्ज सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगा। एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स के दोनों सेशन आज बंद है।