Sports

मार्को यानसेन को खरीदने के लिए भिड़ जाएगी ये तीन फ्रैंचाइजी तूफानी गेंदबाज और छक्का उड़ाने में माहिर,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Stormy bowler and expert in hitting sixes :- भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गदर मचाने वाले साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को लेकर आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइजियों के बीच लड़ाई हो सकती है। मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 17 गेंद में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 54 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।

Stormy bowler and expert in hitting sixes :- सेंचुरियन में भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ तीसरे T20I में मार्को यानसेन ने एक धमाकेदार पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया था 6 फुट 10 इंच लंबे यानसेन ने सिर्फ 16 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी। 17 गेंदों में 54 रन की पारी में इस बल्लेबाज ने पांच छक्के और चार चौके लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 317.64 का रहा। अब आईपीएल 2025 में उन पर एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन फ्रैंचाइजियों की नजर है।

मुंबई इंडियंस (MI)

Stormy bowler and expert in hitting sixes :- मुंबई इंडियंस ऑक्शन में मार्को यानसेन को इसलिए निशाना बना सकती है क्योंकि उनके पास बाउंसर फेंकने और गेंद को स्विंग करने की क्षमता है। यानसेन, जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई के तेज आक्रमण को मजबूत करेंगे। एमआई का बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करने का पुराना इतिहास रहा है। यानसेन के भाई डुआन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मिचेल जॉनसन और मिच मैक्लेनाघन जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

जस्थान रॉयल्स (RR)

Stormy bowler and expert in hitting sixes :- राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें एक गेंदबाज संदीप शर्मा और बाकी बल्लेबाज हैं। नीलामी में अगर राजस्थान रॉयल्स मार्को यानसेन को अपने साथ जोड़ने में कामयाब होते हैं तो सोने में सुहागा हो जाएगा। टीम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और ट्रेंट बोल्ट रिलीज कर दिया है इसलिए यानसेन को शामिल करने से उस तरह के गेंदबाज की वापसी होगी। साथ ही टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी आएगा जो निचले क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान दे सकता है। यानसेन जबरदस्त ऑलराउंड क्षमता लेकर आते हैं।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)

Stormy bowler and expert in hitting sixes :- लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें दो तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान शामिल हैं। मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या के रिलीज होने के बाद मार्को यानसेन को अपने स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। क्रुणाल और स्टोइनिस दोनों के लिए पिछला सीजन बेहद ही साधारण रहा था। यानसेन अगर लखनऊ में आते हैं तो मोहसिन खान के साथ नई गेंद फेकेंगे।

 

#sahab shanti      #Sports highlights    #Best sports moments     #Top athletes  #Sports fails   #Game-winning plays    #Sports analysis     #Sports news updates   #Sports bloopers    #Inspirational sports videos  #Training tips for athletes  #Behind the scenes of sports   #Greatest sports rivalries  #Historic sports moments   #Athlete interviews

#Sports documentaries   #Ultimate sports challenges   #Sports vlogs  #Sports nutrition and fitness   #Sports equipment reviews   #Epic sports comebacks   #Athletes to watch

#Sports science experiments    #Sports psychology techniques    #Funny sports videos

#Sports trick shots   #Sports fashion and style   #Extreme sports adventures

#Sports injuries and recovery   #Sports betting tips and predictions

#Sports video game reviews