Bigg Boss 18 in 2024 :- सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 18 अब से कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे शो को लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा भी होता जा रहा है। इस बार के शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा जिसकी एक झलक फैंस को दिखाई जा चुकी है। वहीं शो के एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।
- सलमान खान के शो में दिखेगा समय का टांडव
- ‘बिग बॉस 18’ के लिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने
- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस की कन्फर्म हुई एंट्री
Bigg Boss 18 in 2024 :- कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान के इस शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सितारों से लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां तक शामिल हैं। इस बीच पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की एक एक्ट्रेस का नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है।
Bigg Boss 18 in 2024 :- हर दिन बीतने के साथ ही ‘बिग बॉस 18’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। हाल फिलहाल में चाहत पांडे, निया शर्मा, Shilpa Shirodkar, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम जैसे सितारों का नाम शो के लिए सामने आया है। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मौसी Padmini Kolhapure को भी ‘बिग बॉस 18’ का कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। अब इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ की बेटी का नाम भी शामिल हो गया है।
ये एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 18′ में आएगी
Bigg Boss 18 in 2024 :- लेटेस्ट बज के अनुसार, सलमान खान के शो के लिए मुस्कान बामने (Muskan Bamne) को अप्रोच किया गया है। उन्होंने ‘अनुपमा’ शो में पाखी का रोल किया था। तीन साल तक इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहने के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया। वहीं, अब वह ‘बिग बॉस 18’ में अपने गेम का कमाल दिखाती नजर आएंगी।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में
Bigg Boss 18 in 2024 :- मुस्काम बामने सोशल मीडिया पर एक मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी कई क्यूट तस्वीरें शामिल हैं।
यह होगी थीम शो की
Bigg Boss 18 in 2024 :- इस बार का बिग बॉस सीजन टाइम ट्रैवल की थीम पर आधारित होगा। शो में भूत, वर्तमान और भविष्य का कॉन्सेप्ट रखा गया है। वहीं, टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट को मेकर्स किस तरह कंटेस्टेंट्स के साथ यूटिलाइज करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
#sahab shanti #Breaking News Latest #Top Headlines Today #Breaking News Live #Urgent News Update #Breaking News Coverage #Breaking News Alert
#Breaking News Report #Breaking News Now #Breaking News Stories #Breaking News Today #Breaking News Worldwide #Breaking News Coverage #Breaking News Updates #Breaking News Highlights #Breaking News Analysis #Breaking News Discussion #Breaking News Reaction #Breaking News Debate #Breaking News Investigation #Shocking Breaking News #Breaking News Scandal #Breaking Political News #Breaking Celebrity News #Breaking Sports News #Breaking Health News #Breaking Science News #Breaking Business News #Breaking Technology News #Breaking World News #Exclusive Breaking News