In Weekend Ka Vaar, Salman Khan teased Esha Singh by calling her Shalin Bhanot :- ‘बिग बॉस 18’ में वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने इशारों में शालीन भनोट के नाम से ईशा सिंह को छेड़ा। इसके बाद से ही चर्चा हो रही है कि वो दोनों एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं। इस बीच शालीन ने BB 18 के एक कंटेस्टेंट को सपोर्ट किया है, लेकिन वो ईशा नहीं हैं!
In Weekend Ka Vaar, Salman Khan teased Esha Singh by calling her Shalin Bhanot :- ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट रहे शालीन भनोट इस वक्त छाए हुए हैं। हाल ही में वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने इशारों में उनका नाम लिया और ईशा सिंह को छेड़ा। अब शालीन ने BB 18 के एक सदस्य का सपोर्ट किया है, लेकिन हैरानी वाल बात ये है कि वो ईशा नहीं हैं। वो सदस्य, उनके साथ ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ कर चुके करण वीर मेहरा भी नहीं हैं।
In Weekend Ka Vaar, Salman Khan teased Esha Singh by calling her Shalin Bhanot :- Shalin Bhanot का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो बता रहे हैं कि विवियन डीसेना उनके करीबी दोस्त नहीं हैं। ना ही उनके करीबी सर्कल में हैं। और ना ही उनके साथ कभी काम किया है। वो सोशली कई बार उनसे मिल चुके हैं, लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं है। फिर भी उन्होंने जो कुछ भी ‘बिग बॉस 18’ में देखा और जो कुछ भी विवियन के बारे में देखा, वो उन्हें बहुत पसंद आया। वो कहते हैं, ‘विवियन बहुत सम्मानित, प्रतिष्ठित इंसान हैं। वो इस गेम को बहुत गरिमा के साथ खेल रहे हैं और उनकी ये बात बहुत पसंद है। मैं चाहता हूं कि आप सभी विवियन को सपोर्ट करें। मैं चाहता हूं कि वो ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएं। भगवान करें वो ये शो जीत जाएं।’
In Weekend Ka Vaar, Salman Khan teased Esha Singh by calling her Shalin Bhanot :- शालीन का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं कि उन्होंने विवियन को सपोर्ट किया। हर कोई यही कह रहा है कि ना तो ईशा सिंह को और ना ही करण वीर मेहरा को, एकदम से विवियन को सपोर्ट किया।
शालीन ने कही ये बात
In Weekend Ka Vaar, Salman Khan teased Esha Singh by calling her Shalin Bhanot :- ‘बिग बॉस 18’ में जिक्र होने के बाद शालीन पहली बार पपाराजी के सामने आए। जब उनसे कहा गया कि वो छा रहे हैं तो शालीन ने ऐसे रिएक्ट किया, जैसे वो कुछ जानते ही नहीं हैं। फिर आभार जताया कि सलमान खान ने शो में उनका नाम लिया।
सलमान ने ईशा से पूछा था सवाल
In Weekend Ka Vaar, Salman Khan teased Esha Singh by calling her Shalin Bhanot :- आपको बता दें कि वीकेंड का वार में ईशा सिंह कटघरे में थीं और सलमान ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से कहा था कि बाहर उनका बॉयफ्रेंड है? जब ईशा इससे इनकार करती हैं तो सलमान कहते हैं, ‘मैं जानता हूं कि वो बहुत Calm है, बहुत शालीन है।’ सलमान ने ईशा से ये भी पूछा कि इस घर में आने से पहले उन्होंने आखिरी बार किसे कॉल किया था! ये सुनते ही ईशा शर्म से लाल हो जाती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर ईशा और शालीन के साथ में कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।