Share Market in Crorepati Banane Wala Share :- शेयर मार्केट में गिरावट के बाद भी कई शेयर मल्टीबैगर बने हुए हैं। इन्होंने कम समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। ऐसे की एक शेयर ने निवेशकों की किस्मत खोल दी है। इस शेयर ने 5 साल में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इसमें कई दिनों से तेजी आ रही है।
01 पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बना मल्टीबैगर
02 एक साल में 50% रिटर्न, पांच साल में 9858% का लाभ
03 कंपनी का मार्केट कैप 18,354.13 करोड़ रुपये
Share Market in Crorepati Banane Wala Share :- पिछले कुछ महीने शेयर मार्केट के दिन बुरे गुजर रहे हैं। मार्केट में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं कुछ कंपनियों के शेयर इस गिरते मार्केट में भी मल्टीबैगर बने हुए हैं। ऐसी की एक कंपनी का शेयर पिछले कुछ समय से निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इसने कुछ ही वर्षों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस कंपनी का नाम पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PTC Industries Ltd) है।
Share Market in Crorepati Banane Wala Share :- शुक्रवार को यह शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 12249 रुपये पर बंद हुआ। इस मल्टीबैगर शेयर में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी आ रही है। बात अगर इस हफ्ते की करें तो सोमवार यानी 3 मार्च से लेकर शुक्रवार यानी 7 मार्च तक यह शेयर 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये में बदल दिया है।
6 महीने में हुआ नुकसान
Share Market in Crorepati Banane Wala Share :- इस शेयर की रिटर्न को पिछले एक, दो या 6 महीने में देखें तो इसने नुकसान दिया है। एक महीने में इस शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल भी इसने फायदा नहीं दिया है। एक जनवरी से लेकर अब तक इसमें 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। 6 महीने में भी इसने कुछ भी रिटर्न नहीं दिया। 6 महीने में यह करीब 14 फीसदी लुढ़का है।
एक साल में जबरदस्त रिटर्न
Share Market in Crorepati Banane Wala Share :- एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक साल पहले इसकी कीमत 8169 रुपये थी। अब 12249 रुपये है। ऐसे में एक साल में करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसने एक साल में एक लाख रुपये को डेढ़ लाख रुपये में बदल दिया है।
5 साल में बना दिया करोड़पति
Share Market in Crorepati Banane Wala Share :- इस शेयर ने 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 5 साल पहले शेयर की कीमत करीब 123 रुपये थी। ऐसे में इसने इन 5 वर्षों में 9858 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उन एक लाख की वैल्यू आज करीब एक करोड़ रुपये होती।
क्या करती है कंपनी?
Share Market in Crorepati Banane Wala Share :- यह कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल एंड गैस, पावर और मरीन इंडस्ट्रीज के लिए हाई-टेक कास्टिंग और डिजाइन सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी को जबरदस्त फायदा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 76 फीसदी बढ़कर 14.24 करोड़ रुपये रहा। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 18,354.13 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, www.sahabshanti.com के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।