TRAI responded, second SIM users should pay attention :- TRAI ने स्पष्ट किया है कि बिना रिचार्ज के सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव नहीं रहेगा और वह आदेश नहीं दिया गया है। नया नियम है कि सिम को सक्रिय रखने के लिए 20 रुपए का बैलेंस होना जरूरी है। इसके बिना एक्शन लिया जाएगा और सिम डिएक्टिवेट की जाएगी।
TRAI responded, second SIM users should pay attention :- रिचार्ज करवाए बिना भी सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव रह सकती है ? खबरों में ऐसी चर्चाएं काफी तेज हो रही हैं। ऐसी खबरें सामने आने के बाद TRAI भी एक्टिव हो गई है और उसने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Trai Responded कर दिया है कि ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। TRAI ने कहा कि उनकी तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है जिसमें दावा किया गया है कि 90 दिनों तक बिना रिचार्ज करवाए कनेक्शन नहीं कटेगा।
20 रुपए का बैलेंस होना अनिवार्य
TRAI responded, second SIM users should pay attention :- रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर आप 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड एक्टिव रहता है। यानी आपको 90 दिनों तक कोई रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है। अब TRAI ने इसको लेकर नया ‘X’ भी किया है। इसमें उन्होंने फैक्ट चेक किया है और कहा है कि ऐसा कोई भी दावा कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है। अभी सिम कार्ड को एक्टिवेट रखने का एक नया नियम आया है। इसमें कहा गया है कि अगर आपको सिम कार्ड एक्टिव रखना है तो 20 रुपए का बैलेंस होना अनिवार्य है।
TRAI ने दिया जवाब
TRAI responded, second SIM users should pay attention :- ऐसा नहीं होने की स्थिति में TRAI की तरफ से एक्शन लिया जाएगा और सिम कार्ड को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसे करीब 11 साल पहले लागू किया गया था। अब इसमें कहा गया है कि मिनिमम बैलेंस के लिए आपके सिम कार्ड में बैलेंस होना चाहिए। TRAI ने सर्विस वाउचर लाने के लिए भी कंपनियों को कहा है। ऐसा होने की स्थिति में उन्हें सर्विस के लिए भुगतान करना होगा। अभी ऐसे प्लान्स भी कंपनियों की तरफ से लाए गए हैं, जिसके तहत यूजर्स केवल वॉयस और SMS के लिए पैसे दे सकते हैं। इसके अलावा बेनिफिट्स हासिल करने के लिए यूजर्स को अलग से रिचार्ज करवाना होगा।