Trent Boult IPL Auction Price in 2025 :- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है। ट्रेंट बोल्ट के लिए मुंबई इंडियंस के साथ राजस्थान रॉयल्स ने भी अपना खूब जोर लगाया, लेकिन आखिर में मुंबई की टीम उन्हें खरीदने में सफल रही है।
Trent Boult IPL Auction Price in 2025 :- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के हाथ एक ऐसा जैकपॉट लग गया जिसे पाने के लिए हर टीम लाइन में खड़ी थी। दरअसल ये जैकपॉट है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट। ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स से कड़ी टक्कर में 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। बोल्ट के लिए राजस्थान की टीम भी होड़ में थी, लेकिन आखिरी बाजी मुंबई इंडियंस की टीम ने मार ली। इस तरह मुंबई ने अपनी टीम में एक और घातक गेंदबाज को शामिल कर लिया है।
Trent Boult IPL Auction Price in 2025 :- ट्रेंट बोल्ट एक गेंदबाज रहे हैं जो मुंबई इंडियंस के दिग्गज रोहित शर्मा को आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब परेशान किया है। ऐसे में एक तरह से मुंबई ने रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को अपनी टीम में जोड़ने का काम किया है। ट्रेंट बोल्ट इससे पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। ऐसे मे उनकी एक बार फिर से फ्रेंचाइजी की वापसी हुई है।
आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट का करियर कैसा रहा है
Trent Boult IPL Auction Price in 2025 :- इंडियन प्रीमियर लीग में ट्रेंट ने बोल्ट ने साल 2015 में अपना डेब्यू किया था। लीग में ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट इस लीग में अब तक कुल 103 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 121 विकेट अपने नाम किए।
इंटरनेशनल करियर में भी बोल्ट ने मचाया है धमाल
Trent Boult IPL Auction Price in 2025 :- आईपीएल के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने इंटरनेशनल करियर में भी खूब धमाल मचाया है। बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए कुल 78 टेस्ट, 114 वनडे और 61 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट ने 317 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 211 विकेट झटके। वहीं टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 82 विकेट दर्ज है।