Urfi Javed bald Look: उर्फी जावेद ने सिर के बाल मुंडवाए, यूजर्स बोले- काजू कतली हुई ,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Urfi Javed  Bald Lokk -में डेयरिंग की कोई कमी नहीं है ये तो उनके फैंस भी मान चुके हैं। अब तक अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने वालीं स्प्लिस्ट्सविला की मिसचिव मेकर उर्फी जावेद ने इस बार अपने लुक के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया कि उन्होंने अपने सिर के बाल ही मुंडवा दिए। उनके लुक को देख फैंस सिर्फ हैरान ही नहीं हुए बल्कि उन्होंने इस एक्ट्रेस को जिम्मेदार भी ठहरा दिया।

Urfi Javed  Bald Lokk – उर्फी जावेद सोशल मीडिया की क्वीन बन चुकी हैं। टेलीविजन से निकलकर जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना कब्जा जमाया है, तब से फैंस इस बात से चिंतित रहते हैं कि पता नहीं उन्हें क्या ही देखने को मिल जाए।  स्प्लिट्सविला’ की मिसचीफ मेकर आए दिन अपने फैशन के साथ कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती ही रहती हैं। कभी उनका लुक फैंस को पसंद आता है, तो कभी उनके अतरंगी फैशन को देखकर फैंस की हवाइयां उड़ जाती है। इस बार उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपने फैशन के साथ नहीं, बल्कि अपने लुक के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देखकर फैंस का माथा ठनक गया है।

उर्फी जावेद ने उड़ा दिए सिर के बाल?

Urfi Javed  Bald Lokk -उर्फी जावेद का नाम आज इंडस्ट्री की बेबाक अभिनेत्रियों के तौर पर लिया जाता है। इस बार तो उन्होंने अपनी बेबाकी का सबूत भी फैंस को दे ही दिया। सोशल मीडिया स्टार ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह पिंक रंग के टी-बैक टॉप में नजर आ रही हैं। हालांकि, इस फोटो में उर्फी जावेद के सिर के बाल उड़े हुए हैं। कुछ फैंस उनके बाल्ड लुक को देखकर हैरान हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि ये सब फिल्टर का कमाल है। इस बीच कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उर्फी जावेद की इस वायरल फोटो को देखकर मसखरी करने से भी बाज नहीं आए।

जिम्मेदार सान्या मल्होत्रा को यूजर्स ने ठहरा दिया

Urfi Javed  Bald Lokk -उर्फी जावेद के इस लुक को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “हे प्रभु ये क्या कब और कैसे हुआ”। दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे पसंद है काजू कतली उर्फी जावेद हुई टकली”। अन्य यूजर ने लिखा, “आप बाल्ड लुक में भी बड़ी प्यारी लग रही हैं”। एक और अन्य यूजर ने तो उनके इस लुक के लिए ‘दंगल’ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को ही जिम्मेदार ठहरा दिया और लिखा, “लगता है कि सान्या मल्होत्रा ने सच में उर्फी जावेद की शादी तय करवा दी है”। आपको बता दें कि हाल ही में जब कई हॉलीवुड अभिनेत्रियां उर्फी जावेद जैसा फैशन किये नजर आई थीं, तो यूजर्स ने कहा था कि इंडिया से वह मेट गाला में जाना डिजर्व करती हैं।

#Urfi Javed’s hair flew away#Fans were surprised to see no hair on Urfi’s head#This actress was held responsible for Urfi’s look

#SAHABSHANTI     #Japanese American internment camps,    #Internment of Japanese Americans, #WWII internment camps,    #Japanese American relocation,       #Internment camps history, #Japanese American incarceration,      #Civil liberties during internment,    #Japanese American exclusion order,     #Life in internment camps,    #Japanese American redress