Entertainment

वरुण धवन ने भी बताया बेबी का नाम, दीपिका और रणवीर की बेटी का नाम सुनकर ‘दुआ’ में उठ जाएंगे आपके हाथ,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी के जन्‍म के लगभग दो महीने के बाद उसका नाम शेयर किया है। इसके साथ ही इस सिलेब्रिटी ने अपनी बेबी गर्ल के नाम का मीनिंग भी शेयर किया है। इस आर्टिकल में वरुण धवन और नताशा दलाल की बेटी का नाम भी बताया गया है।

 Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। दोनों ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी बेबी गर्ल का नाम शेयर किया है। आपको बता दें कि इस कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ’ रखा है। पोस्‍ट के कैप्‍शन में कपल ने लिखा ‘दुआ पादुकोण सिंह’। इस नाम का मतलब होता है प्रार्थना। कपल ने लिखा कि ‘वो हमारी दुआओं का फल है इसलिए हमने उसे दुआ नाम दिया है।

Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :- इसके साथ ही वरुण धवन और नताशा दलाल ने भी अपनी बेबी गर्ल का नाम दिवाली पर अपने फैंस के साथ शेयर किया था। वरुण ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है। लारा नाम का मीनिंग होता है उज्‍जवल, प्रसिद्ध, सुंदर और जिसे संरक्षण प्राप्‍त हो।

दुआ नाम का मतलब

Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :-  दीपिका और रणवीर ने बताया कि दुआ नाम का बहुत ही सुंदर अर्थ होता है। इसका मीनिंग होता है प्रार्थना। यह नाम आध्‍यात्मिक और श्रद्धापूर्ण गुण प्रदान करता है। दुआ एक व्‍यक्‍ति और ईश्‍वर के बीच संचार की शक्‍तिशाली अवधारणा का प्रतिनिधित्‍व करता है। इसके जरिए हर कोई ईश्‍वर से आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सहायता मांगता है।
फोटो साभार: pexels

यूनिक है दुआ नाम

Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :- सभी धर्म के लोग अपनी जिंदगी में कभी न कभी ईश्‍वर से दुआ जरूर करते हैं और इसका हर धर्म एवं क्षेत्र में महत्‍व है। यह नाम सभी धर्मों में ईश्‍वरीय संबंध की आवश्‍यकता को दर्शाता है। भारत में विभिन्‍न समुदाय के लोग रहते हैं और यहां पर कोई दुआ करता है, तो कोई प्रार्थना लेकिन इसका उद्देश्‍य एक ही होता है ईश्‍वर तक अपनी बात को पहुंचाना।

अलग-अलग भाषाओं में दुआ नाम का मतलब

Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :- दुआ शब्‍द का एक अ‍र्थ प्रार्थना भी है। प्रार्थना में किसी देवता या दैवीय शक्ति से आशीर्वाद, मार्गदर्शन या सुरक्षा का सम्मानपूर्वक अनुरोध किया जाता है। इसका उपयोग अक्सर हिंदू अनुष्ठानों और व्यक्तिगत भक्ति में किया जाता है। इसके अलावा अरदास भी दुआ का ही एक रूप है। सिख धर्म के लोग अपने ईष्‍ट से अरदास करते हैं। यह एक ऐसी प्रार्थना है जो विनम्रता, एकता और विश्वास को दर्शाती है।

मुनाजात और वजीपदु

Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :- जब हम अकेले बैठकर ईश्‍वचर से प्रार्थना करते हैं, तो उसे मुनाजात कहते हैं। यह ईश्‍वरीय उपस्थिति के लिए सच्‍ची भक्‍ति और लालसा व्‍यक्‍त करती है। वजीपदु शब्द किसी देवता के प्रति भक्ति में की गई भेंट या प्रार्थना को दर्शाता है। इसमें अक्सर विश्वास और सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में प्रतिज्ञा करना शामिल होता है।
फोटो साभार: pexels

आराधना भी है एक मीनिंग

Dua’ after hearing the name of Deepika and Ranveer’s daughter :- आराधना एक संस्कृत और हिंदी शब्द जिसका अर्थ है भक्ति या पूजा होता है। इसमें किसी देवता के प्रति श्रद्धा या आराधना का एक ईमानदार, अक्सर लंबे समय तक चलने वाला कार्य शामिल होता है।