Breaking News

चीन में मिला बेहद खतरनाक वायरस, क्या फिर फैलेगी कोविड जैसी महामारी, यह ब्रेन पर करता है अटैक,

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Wetland Virus Found in China in 2024 :-  वेटलैंड वायरस का संक्रमण ब्रेन में फैल जाए, तो इससे टिश्यू डैमेज हो सकते हैं. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स इस वायरस को गंभीर मान रहे हैं. फिलहाल इस वायरस के मामले चीन से सामने आ रहे हैं.

Wetland Virus Found in China in 2024 :-  चीन के वुहान से फैला कोविड-19 वायरस अब तक दुनिया में कहर बरपा रहा है, लेकिन इसी बीच एक नए वायरस से चीन में दस्तक दे दी है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने नॉर्दन चीन में वेटलैंड वायरस (Wetland Virus) की पहचान की है, जो टिक (Tick) के काटने से इंसानों में फैलता है. यह वायरस लोगों के ब्रेन पर अटैक करता है, जिससे संक्रमित मरीज की कंडीशन गंभीर हो सकती है. चीन में मिले इस वायरस से एक बार फिर लोगों में दशहत पैदा कर दी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस वायरस की अभी कोई दवा नहीं है और इसके लक्षण भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं.

Wetland Virus Found in China in 2024 :-  वेटलैंड वायरस (WELV) की पहचान सबसे पहले साल 2019 में उत्तरी चीन में हुई थी, जब एक वेटलैंड के पार्क में 61 साल के शख्स को टिक्स (Ticks) ने काट लिया था. उस मरीज को इस घटना के 5 दिन बाद बुखार, सिरदर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी. जांच में वेटलैंड वायरस की बात सामने आई थी. यह मामला पिछले सप्ताह न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में विस्तार से बताया गया है. यह वायरस मुख्य रूप से टिक के काटने से फैलता है, जो संक्रमित पशुओं या वाइल्ड एनिमल्स से इंसानों में ट्रांसफर हो सकता है.

Wetland Virus Found in China in 2024 :-  आमतौर पर जंगलों, घास के मैदानों और अन्य गीले क्षेत्रों में पाए जाते हैं. जब ये टिक इंसानों पर हमला करते हैं, तो वे वायरस को भी ट्रांसफर कर सकते हैं. नए खोजे गए वायरस का वैज्ञानिक नाम ऑर्थोनैरोवायरस (Orthonairovirus) है. टिक द्वारा फैलाए गए वायरसेस को ऑर्थोनैरोवायरस कहा जाता है. हेमाफिसैलिस कॉन्सिना टिक की एक प्रजाति है, जो मुख्य रूप से चीन, रूस और मध्य यूरोप में पाई जाती है. इस प्रजाति के टिक्स में यह वायरस अक्सर पॉजिटिव मिलता है.

Wetland Virus Found in China in 2024 :-  शोधकर्ताओं ने चीन के 17 अस्पताल के मरीजों में भी इस वायरस का पता लगाया, जिनमें टिक काटने के एक महीने के भीतर बुखार, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण विकसित हुए थे. कुछ भेड़, घोड़े, सुअर और अन्य जीवों में भी यह वायरस पाया गया है. इस वायरस के लक्षण पूरी तरह साफ नहीं हैं, लेकिन इंसानों को इस वायरस की वजह से बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द, अर्थराइटिस, पीठ दर्द और मतली जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस वायरस से संक्रमित सभी मरीज ठीक हो गए और उपचार के 4 से 15 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Wetland Virus Found in China in 2024 :-  हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी वेटलैंड वायरस को लेकर सीमित जानकारी ही उपलब्ध है और यह टिक्स के काटने से इंसानों में फैलता है. वेटलैंड वायरस को लेकर ज्यादा रिसर्च की जरूरत है, ताकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने आ सके. हालांकि यह वायरस ब्रेन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. जो लोग ऐसी जगहों पर रहते हैं, जहां टिक्स का ज्यादा प्रकोप है, उन लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. फिलहाल इस वायरस की कोई दवा या वैक्सीन नहीं है. ऐसे में इसका इलाज लक्षणों के आधार पर किया जाता है.

#sahab shanti         #Breaking News Latest    #Top Headlines Today    #Breaking News Live    #Urgent News Update     #Breaking News Coverage    #Breaking News Alert #Breaking News Report     #Breaking News Now     #Breaking News Stories   #Breaking News Today     #Breaking News Worldwide    #Breaking News Coverage   #Breaking News Updates    #Breaking News Highlights      #Breaking News Analysis   #Breaking News Discussion      #Breaking News Reaction   #Breaking News Debate  #Breaking News Investigation     #Shocking Breaking News    #Breaking News Scandal   #Breaking Political News      #Breaking Celebrity News     #Breaking Sports News   #Breaking Health News     #Breaking Science News    #Breaking Business News     #Breaking Technology News     #Breaking World News      #Exclusive Breaking News