Sports

VIRAT KOHLI की IPL में 51वीं फिफ्टी, टी-20 में 100वां 50+ स्कोर बनाया || बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया ||

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

VIRAT KOHLI की IPL में 51वीं फिफ्टी, टी-20 में 100वां 50+ स्कोर बनाया  || बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया ||

बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया विराट कोहली की विस्फोटक पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में पहली जीत हासिल की है। बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराया। सीजन के लगातार छठे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत हासिल की है।

SAHABSHANTI.COM – NAGPUR – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को बेंगलुरु ने 177 रन का टारगेट 19.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। विराट कोहली ने 49 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

Virat kohli  ने IPL में 51वां अर्धशतक जमाया। यह उनके टी-20 करियर में 100वां 50+ का स्कोर हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बने। विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

PBKS की हार के कारण

  • Virat kohli के कैच ड्रॉप किए बेंगलुरु की पारी के दौरान विराट कोहली के दो कैच छूटे। ऐसे में उन्हें टिकने का मौका मिल गया और बाद में कोहली खतरनाक होते चले गए।
  • डेथ ओवर में दबाव नहीं बना सके 16वें ओवर में कोहली का विकेट गिरने के बाद पंजाब के गेंदबाज लोमरोर और दिनेश कार्तिक पर दबाव नहीं बना सके।
  • राहुल चाहर को दोबारा मौका नहीं दिया पंजाब के कप्तान धवन ने राहुल चाहर का पहला ओवर महंगा होने के बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं दिलाया। कोहली का विकेट गिरने के बाद लाया जा सकता था, क्योंकि बेंगलुरु की पिच पर ग्लेन मैक्सवेल और हरप्रीत बरार ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों को दो-दो विकेट भी मिले।
  • Shikhar Dhawan  बड़ी पारी नहीं खेल सके कप्तान शिखर धवन ने पारी की अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके। बाद में उनकी पारी स्लो होती चली गई।
  • मिडिल ऑर्डर का साथ नहीं मिला, स्कोर भी छोड़ा था धवन एक ओर से खड़े रहे और दूसरे छोर से पंजाब के विकेट गिरते रहे। ऐसे में उन्हें मिडिल ऑर्डर में किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। इस कारण टीम का स्कोर करीब 20 रन छोटा रहा।

धवन अर्धशतक चूके, शशांक ने 176 रन तक पहुंचाया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 17 रन के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट गंवाया। यहां से कप्तान शिखर धवन (37 बॉल पर 45 रन) ने प्रभसिमरन सिंह (17 बॉल में 25 रन) के साथ मिलकर 70 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 38 बॉल पर 55 रन साझेदारी हुई।

प्रभसिमरन के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में लियम लिविंगस्टन (17 रन), सैम करन (23 रन) और जितेश शर्मा (27 रन) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर योगदान दिया। फिर आखिर में शशांक सिंह ने 8 बॉल पर 21 रन बनाते हुए स्कोर 176 रन तक पहुंचाया। बेंगलुरु की ओर से मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 विकेट मिले।

कार्तिकलोमरोर ने जिताया विराट का अर्धशतक,
177 का टारगेट चेज करने उतरे विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 26 रन की साझेदारी करके बेंगलुरु को पंजाब से बेहतर स्टार्ट दिया। कप्तान डु प्लेसिस के आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल भी 3 रन ही बना सके।

Sahabshanti.com. Nagpur – अनुज रावत ने 11, दिनेश कार्तिक ने 28 और महिपाल लोमरोर ने 17 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला ली। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए।

PBKS और RCB की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), यश दयाल और मोहम्मद सिराज। अनुज रावत, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर,

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, , राहुल चाहर, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा ||