Bhuvneshwar Kumar created a sensation by taking a hat-trick :- 17वें ओवर में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपना अंतिम ओवर फेंकते हुए रॉबिन मिंज, बाल कृष्णा (0) और विवेक आनंद तिवारी (0) को आउट कर टी-20 क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 4-1-6-3 के आंकड़े के साथ अपना स्पैल पूरा किया।
- IPL मेगा ऑक्शन में RCB को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा
- भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झटकी हैट्रिक
- रॉबिन मिंज, बाल कृष्णा और विवेक आनंद तिवारी को निपटाया
Bhuvneshwar Kumar created a sensation by taking a hat-trick :- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपनी टीम को जीत दिलाने में पहली टी-20 हैट्रिक पूरी की। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान पावरप्ले गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार नवंबर 2022 से भारत के लिए नहीं खेले हैं। अपनी इस हैट्रिक में भुवी ने 17वें ओवर में रॉबिन मिंज, बाल कृष्णा और विवेक आनंद तिवारी को आउट करते हुए चार ओवर में एक मेडन और सिर्फ छह रन के साथ अपना स्पैल पूरा किया।
हैट्रिक में किन-किन खिलाड़ियों को निपटाया
Bhuvneshwar Kumar created a sensation by taking a hat-trick :- मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश ने प्रियम गर्ग (25 गेंदों में 31 रन), रिंकू सिंह (28 में 45 रन) और समीर रिजवी (19 में 24 रन) की पारियों की बदौलत आठ विकेट खोकर 160 रन बनाए। आखिरी में शिवम मावी ने छह गेंदों में 15 रन बनाकर दो छक्के लगाए।
मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा
Bhuvneshwar Kumar created a sensation by taking a hat-trick :- 2014 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार को इस साल उनकी फ्रैंचाइजी ने रीलिज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 10 करोड़ 75 लाख की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये भुवी की आरसीबी में घर वापसी है। भुवनेश्वर कुमार ने 2009 में एक सीजन इस टीम के साथ खेला था।
टी-20 करियर की पहली हैट्रिक
Bhuvneshwar Kumar created a sensation by taking a hat-trick :- झारखंड के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में भुवनेश्वर ने यूपी की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की थी, लेकिन हैट्रिक 17वें ओवर में पूरी की। उस वक्त झारखंड को 24 गेंदों में जीत के लिए 45 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे। भुवी ने 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर रॉबिन मिंज (11 गेंदों में 11) और बाल कृष्णा को कैच आउट किया और तीसरी गेंद पर विवेकानंद तिवारी को बोल्ड किया। सके बाद उन्होंने विकास सिंह के खिलाफ तीन डॉट बॉल डालकर पहला ओवर पूरा किया।