देखिए अलीजेह की ‘फर्रे’ आप कब और कहां देख सकते हैं Farrey OTT Release Date:
Sahabshanti.com, Nagpur – Farrey OTT Release Date: सलमान खान की भतीजी अलीज़े अग्निहोत्री ने फिल्म ‘Farrey’ के साथ शुरुआत की थी, और ये फिल्म अब ओटीटी पर आने वाली है. दर्शकों को दिल जीतने के बाद, ‘फर्रे’ अब ZEE5 पर दुनियाभर में धूम मचाने के लिए तैयार है. ज़ी5 ने इस फिल्म के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की घोषणा कर दी है. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि ये फिल्म अब आपके घर पर दस्तक (Farrey OTT Release Date) देने आ रही है.
Alizeh Agnihotri के ‘Farrey’ की धमाकेदार शुरुआत के बाद, एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट आने वाला है. इस बार, सलमान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके पति अतुल अग्निहोत्री फिल्म निर्माण की कमान संभाल रहे हैं, साथ में निखिल नमित भी जुड़ रहे हैं. खुद सलमान खान की नजर इस फिल्म ‘फेरे’ पर है, जो 5th अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Farrey की कहानी क्या है |
स्कॉलर या स्कोरर? ये सवाल उठाएगी ‘फर्रे’ – दिल्ली बोर्ड की जमाजमा टॉपर निमति की कहानी. टैलेंट और टशन का ये मिश्रण ज़िंदगी के मोड़ पर खड़ा कर देगा निमति को, जब उसे एक एलीट स्कूल में तो दाखिला मिल जाता है, पर रास्ते में आ जाती है एक धांधली का चक्कर! ‘कोटा फैक्ट्री’ फेम लेखक अभिषेक यादव की कलम और सौमेन्द्र पाधी के निर्देशन में बनी ये फिल्म, थाई सुपरहिट ‘बैड जीनियस’ का हिंदी रूपांतरण है. तो तैयार रहिए एक ऐसे इम्तिहान की कहानी के लिए, जहां दिमाग लगाना होगा दांव पर.
सलमान के प्रोडक्शन का बयान ओटीटी रिलीज पर
“बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद, ‘फर्रे’ अब आपके लिविंग रूम का तापमान बढ़ाने आ रही है. Salman Khan फिल्म्स के एक धमाकेदार अंदाज़ में बयान से साफ है कि ये फिल्म ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. दर्शकों के प्यार से एक्साइट होकर, उन्हें पूरा भरोसा है कि ‘फर्रे’ ओटीटी दर्शकों को भी खूब एंटरटेन करेगी.
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके.