Automobile

Suzuki Access 125 स्कूटर फाइनैंस कराने पर कितनी मासिक किस्त, 20 हजार डाउनपेमेंट के साथ देखें पूरी डिटेल

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Suzuki Access 125 Finance Details :-  भारत में सुजुकी ऐक्सेस 125 स्कूटर की अच्छी बिक्री सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। आप भी अगर इन दिनों सुजुकी ऐक्सेस 125 लोन लेकर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह काफी आसान हैं, जहां बस 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर आप इसे घर ले जा सकते हैं। चलिए, आज हम आपको ऐक्सेस स्कूटर के ड्रम, डिस्क, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन की फाइनैंस से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।

Suzuki Access 125 Finance Details :- भारतीय बाजार में सुजुकी ऐक्सेस 125 टॉप सेलिंग स्कूटर में से एक है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए पावरफुल और गुड लुकिंग स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय लोन कराना चाहते हैं तो सुजुकी ऐक्सेस 125 अच्छा विकल्प हैं। आप ऐक्सेस 125 के 4 शानदार वेरिएंट्स में से कोई भी एक महज 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको सुजुकी के इस धांसू स्कूटर पर कितना लोन मिलेगा और किस ब्याज दर से कितनी ईएमआई बनेगी, ये सारी डिटेल्स हम आज आपको बताने वाले हैं।

कीमत और खासियत

Suzuki Access 125 Finance Details :-  सुजुकी ऐक्सेस 125 को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 80,700 रुपये से लेकर 91,300 रुपये तक है। इस स्कूटटर में 124 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 8.7 पीएस की पावर और 10 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐक्सेस 125 की माइलेज 50 kmpl तक की है। लुक और फीचर्स के मामले में सुजुकी ऐक्सेस स्कूटर काफी जबरदस्त है और इसका मुकाबला टॉप सेलिंग होंडा एक्टिवा 125 और टीवीएस जुपिटर 125 से है।

Suzuki Access 125 Drum फाइनैंस डिटेल

Suzuki Access 125 Finance Details :-  सुजुकी ऐक्सेस 125 ड्रम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 94,250 रुपये है। आप अगर इसे 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो आपको 74,250 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 10 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 3 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर 2,396 रुपये ईएमआई के रूप में अगले 36 महीने तक चुकाने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 12 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Suzuki Access 125 Disc फाइनैंस डिटेल

Suzuki Access 125 Finance Details :-  सुजुकी ऐक्सेस 125 डिस्क वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1.03 लाख रुपये है। 20 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद इस स्कूटर को फाइनैंस कराने पर 83 हजार रुपये लोन मिलेगा। आप 3 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 10 फीसदी रहता है तो फिर 2,678 रुपये मासिक किस्त बनेगा। ऐक्सेस 125 डिस्क वेरिएंट पर साढ़े तेरह हजार रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा।

Suzuki Access 125 Special Edition फाइनैंस डिटेल

Suzuki Access 125 Finance Details :-  सुजुकी ऐक्सेस 125 स्पेशल एडिशन वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 1.04 लाख रुपये है। आप अगर इसे 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते है तो आपको 84 हजार रुपये लोन मिलेगा। लोन अगर 10 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 3 साल तक के लिए कराते हैं तो फिर 2,710 रुपये ईएमआई के रूप में अगले 36 महीने तक चुकाने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 13,576 रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Suzuki Access 125 Ride Connect Edition फाइनैंस डिटेल

Suzuki Access 125 Finance Details :-  सुजुकी ऐक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन मॉडल की ऑन-रोड प्राइस 1.09 लाख रुपये है। 20 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद इस स्कूटर को फाइनैंस कराने पर 89 हजार रुपये लोन मिलेगा। 3 साल के लिए 10 फीसदी ब्याज दर से स्कूटर लोन कराते हैं तो फिर 2,872 रुपये मासिक किस्त बनेगा। इस स्कूटर पर आपको 14 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।