टॉक्सिक में कौन बनेंगी Toxic: करीना, सई या कियारा ? Yash की हीरोइन? मेकर्स ने खोल दी पोल पट्टी
Yash की हीरोइन आगामी फिल्म टॉक्सिक (Toxic) को लेकर लम्बे समय से चर्चा जोर-शोर से चल रही है। केजीएफ स्टार Yash फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता की सीट तो कन्फर्म हो गई है लेकिन हीरोइनों की खोज जारी है। करीना कपूर से लेकर श्रुति हासन कियारा आडवाणी और सई पल्लवी तक का नाम सामने आ रहा है। जानिए मेकर्स ने क्या कहा।
HIGHLIGHTS
- मेकर्स ने यश की हीरोइन की कास्टिंग पर जारी किया स्टेटमेंट
- केजीएफ के बाद टॉक्सिक में धमाल मचाएंगे यश
- करीना और कियारा के नाम की भी हो रही चर्चा
SAHABSHANTI.COM -NAGPUR – Toxic Movie: केजीएफ में रॉकी भाई बनकर करोड़ों का दिल जीतने वाले यश (Yash) फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। दो साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक यश ने कोई फिल्म नहीं दी है। पिछले काफी समय से लोग यश की आगामी फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स (Toxic: A Fairy Tale For Grown-Ups) का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट तो हो गई है, लेकिन उनकी हीरोइन को लेकर काफी बज बना हुआ है।
SAHABSHANTI.COM -NAGPUR – Toxic Movie जब से टॉक्सिक की अनाउंसमेंट हुई है, तब से बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइनों को कास्ट करने की खबरें सामने आ रही हैं। पहले कहा गया था कि Kareena Kapoor Khan, यश की हीरोइन बनेंगी। फिर श्रुति हासन और सई पल्लवी का नाम भी सामने आया है। बीते दिनों खबर आई कि करीना, श्रुति या सई नहीं बल्कि कियारा, यश के साथ फाइनल हो गई हैं। अब खुद मेकर्स ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
हीरोइन की कास्टिंग पर मेकर्स का बयान
Toxic Movie के मेकर्स ने हीरोइन को लेकर चल रहे बज को क्लियर कर दिया है। जारी स्टेटमेंट में मेकर्स ने कहा, “टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की कास्टिंग के बारे में कई बिना प्रमाण के थियोरीज और इन्फॉर्मेशन चल रही हैं। टॉक्सिक को लेकर चल रही एक्साइटमेंट की हम वाकई सराहना करते हैं, लेकिन इस प्वॉइन्ट पर हम सभी से अटकलों से बचने का अनुरोध करेंगे।”