Technology

मिलेगा 5000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जर!Vivo X100s Release Date:

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मिलेगा 5000mAh बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जर!Vivo X100s Release Date:

Vivo X100s Release : विवो लांच करने का रहा है भारतीय बाज़ार में अपने X सीरीज के अंतर्गत एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जिसका नाम Vivo X100s हैं, इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन 12GB रैम और 50MP के क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आएगा, मिली जानकारी के मुताबिक कम्पनी इसे 48 से 50 हज़ार के प्राइस पॉइंट में लांच करेगी.

आप सब जानते होंगे विवो एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने अपने  Vivo T3 को भारत में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, Vivo X100s में मीडियाटेक डाईमेंसिटी का पावरफुल प्रोसेसर 6.78 का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Vivo X100s Release Date और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Release Date Vivo X100s

बात करें Vivo X100s Release Date की तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को गूगल प्ले कंसोल साइट्स पर देखा गया है. टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध   News Portal  का दावा है की यह फ़ोन भारत में 26 मई 2024 को लांच होगा.

Specification Vivo X100s

Vivo X100s  Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन मीडियाटेक डाईमेंसिटी 9300 प्लस के चिपसेट के साथ 3.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे स्टारगेज़ ब्लू और एस्टेरोइड ब्लैक कलर शामिल है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Category Specification
General Android v14
  In Display Fingerprint Sensor
Display 6.78 inch, AMOLED Screen
  1260 x 2800 pixels
  Curved screen
  120 Hz Refresh Rate, 300 Hz Touch Sampling Rate
  Punch Hole Display
Camera 50 MP Quad Rear Camera with OIS
  4K @ 30 fps UHD Video Recording
  32 MP Front Camera
  Sony IMX866
Technical Mediatek Dimensity 9300 Plus Chipset
  Octa Core Processor
  8 GB RAM
  256 GB Inbuilt Memory
  Memory Card Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
  Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
  USB-C v2.0
  IR Blaster
Battery 5000 mAh Battery
  120W FlashCharge
  50W Wireless Charging

Vivo X100s Specification

Display Vivo X100s

Vivo X100s में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 1260 x 2800px रेजोल्यूशन और 453ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 2200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Battery & Charger Vivo X100s

इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 19 मिनट का समय लगेगा. यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

Vivo X100s के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई फीचर्स दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

RAM & Storage Vivo X100s

Vivo X100s  विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है.

इस आर्टिकल में Vivo X100s Release Date और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.