Google Pixel 9a price leaked :- यूरोप में कीमतें सामने आई हैं। डिजाइन में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। फोन को चार कलर ऑप्शंस- ब्लैक, पिंक, गोल्ड और ब्लू में लाया जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, ताकि यूजर्स को नया अनुभव मिले।
Google Pixel 9a price leaked :- स्मार्टफोन्स काफी वक्त से चर्चाओं में है। नया आईफोन लेने के बाद इसकी चर्चा पहले से ज्यादा होने लगी है, क्योंकि दोनों फोन्स को कंपेयर किया जा रहा है। कहा जाता है कि इनके प्राइस भी एक समाान होने की उम्मीद है। अब Google Pixel 9a के प्राइस से जुड़ी जानकारी आई है। एक रिपोर्ट में इस अपकमिंग फोन के यूरोपीय प्राइस बताए गए हैं। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं है। हालांकि गूगल का यह फोन पिक्सल 9 सीरीज के बाकी फोन्स के साथ ही आ सकता है। इसका मुकाबल iphone 16e से होने की बात है। हालांकि दोनों फोन्स की फंक्शनिंग एकदम अलग है। एक एंड्रॉयड डिवाइस है, जबकि दूसरी आईओएस पर रन करती है।
Google Pixel 9a के लीक प्राइस
Google Pixel 9a price leaked :- एंड्रॉयड हेडलाइन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Google Pixel 9a को यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में 499 पाउंड यानी करीब 54 हजार 990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। फ्रांस में इसकी शुरुआती कीमत 549 यूरो यानी करीब 50 हजार 153 रुपये से शुरू हो सकती है। इसकी तुलना iphone 16e से की जाए तो इस फोन के भारत में शुरुआती दाम करीब 60 हजार रुपये हैं। कई रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि आईफोन 16ई के 60 हजार रुपये में लॉन्च होने से गूगल को यह बेनिफिट मिल गया है कि वह Google Pixel 9a को थोड़ा ज्यादा प्राइस में उतार सकती है।
Google Pixel 9a price leaked :- इस दौरान हमें बहुत सारी चीजें ऐसी दिखाई दी हैं, जिसमें फोन की कीमतें काफी ज्यादा हो गई हैं। इसमें बहुत सारे प्रोडक्ट्स की कीमतें शामिल हैं। Google Pixel 9a की बात करें तो इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। टैरिफ की कीमत भी ज्यादा हो गई है। Google Pixel 10a को भी पिछले साल लाया जा सकता है। हालांकि एंड्रॉयड हेडलाइन्स का कहना है कि गूगल इस साल प्राइस में बढ़ोतरी शायद ना करे, पर अगले साल आने वाले पिक्सल फोन की कीमत बढ़ सकती है।
कितने कलर्स में आ सकता फोन ?
Google Pixel 9a price leaked :- Google Pixel के कलर को लेकर भी जानकारी सामने आई थी। टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने इसको लेकर X पर जानकारी शेयर की थी। अंभोरे ने इसके साथ फोन की कुछ फोटोज भी शेयर की थीं। बताया जाता है कि फोन को 4 कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है। इमें ब्लैक, पिंक, गोल्ड और ब्लू को शामिल किया गया है। इसके मुकाबले iphone 16e सिर्फ दो कलर्स ब्लैक और वाइट में आता है।
कैमरा मॉड्यूल में दिख सकता है बदलाव
Google Pixel 9a price leaked :- Google Pixel 9a के कलर वेरिएंट्स को Obsidian, Peony, Porcelain और Iris का नाम दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में भी कुछ कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राइट साइड में भी ये फोन थोड़ा अलग हो सकता है। इस फोन में वॉल्यूम रॉकर बटन भी ऐसा ही दिखाई देने वाला है। फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले आए सभी पिक्सल स्मार्टफोन्स के कैमरा मॉड्यूल एक ही शेप में थे। अब इनमें बदलाव नजर आएगा।