Technology

इस ऑफर के साथ सिर्फ 5000 रुपये में, 50MP कैमरा+ फुल HD डिस्प्ले, 8000 से कम में 5G मोबाइल फोन मिलेगा

Share:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

5G mobile phone will be available for less than Rs 8000 :- यह 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 7999 रुपये में मिल रहा है. लेकिन, आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे 5000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.

5G mobile phone will be available for less than Rs 8000 :-  अगर आप इस त्योहारी सीजन में बेस्ट 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो महज 8000 रुपये में आपका काम बन सकता है. आमतौर पर 5G मोबाइल फोन 15000 रुपये से ज्यादा महंगे हैं. लेकिन, POCO का एक स्मार्टफोन महज 7999 रुपये में मिल रहा है. खास बात है कि एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ यह फोन सिर्फ 4986 रुपये में मिल सकता है.

5G mobile phone will be available for less than Rs 8000 :- फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में मोबाइल फोन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल में क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 10 फीसदी तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप 5000 रुपये से कम में POCO M6 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

5G mobile phone will be available for less than Rs 8000 :- POCO M6 स्मार्टफोन 3 वैरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इस फोन में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है.

5G mobile phone will be available for less than Rs 8000 :- POCO M6 में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक और microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है.

4986 रुपये में कैसे मिलेगा यह मोबाइल

5G mobile phone will be available for less than Rs 8000 :- POCO M6 (5G) स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह सेल में 33 फीसदी डिस्काउंट के साथ 7,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं, एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ यह फोन 4986 रुपये में मिल सकता है. अगर आप अपना पुराना मोबाइल फोन एक्सचेंज कराते हैं तो आपको 2250 रुपये की वैल्यू मिल सकती है.

5G mobile phone will be available for less than Rs 8000 :- इसके अलावा, अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड है तो आप 763 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में एक्सचेंज और कार्ड ऑफर लगाकर 7999 का यह मोबाइल आपको सिर्फ 4986 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि, एक्सचेंज में पहले आपके फोन की कंडीशन को देखा जाएगा फिर कीमत के बारे में बताया जाएगा. पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर अधिकतम 2250 रुपये मिल सकते हैं.

#sahab shanti    #Future of Technology     #Top Tech Trends  #Latest Gadgets and Gizmos   #Tech Reviews and Demos     #Innovations in Technology   #Artificial Intelligence Explained   #Tech Hacks and Tips   #Virtual Reality Experiences

#Smart Home Technology      #Cryptocurrency and Blockchain    #Tech for Education

#Tech News and Updates    #Mobile Apps and Games    #Cybersecurity and Privacy

#Internet of Things (IoT)   #Tech for Health and Wellness    #Augmented Reality Applications     #Futuristic Tech Inventions     #Robotics and Automation

#Cloud Computing Solutions    #Tech for Business and Entrepreneurship  #D Printing and Prototyping      #Digital Marketing Strategies   #Tech for Environmental Sustainability       #The Dark Side of Technology   #Tech Careers and Job Opportunities

#Coding and Programming Tutorials   #Tech for Social Impact   #The Evolution of Technology    #Tech Gadgets on a Budget